22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल एक्सचेंज के समक्ष कर्मियों का प्रदर्शन

62 हजार टावरों को मिला कर अनुषांगिक कंपनी गठन के निर्णय का विरोध पटरी पर आ रही सरकारी कंपनी को निजी हाथों में सौंपने की हो रही साजिश आसनसोल : गोधूलि स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज में ज्वायंट फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियन एंड एसोसिएशन के बैनर तले कर्मियों ने बीएसएनएल के 62 हजार वीटीएस टावरों को लेकर […]

62 हजार टावरों को मिला कर अनुषांगिक कंपनी गठन के निर्णय का विरोध
पटरी पर आ रही सरकारी कंपनी को निजी हाथों में सौंपने की हो रही साजिश
आसनसोल : गोधूलि स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज में ज्वायंट फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियन एंड एसोसिएशन के बैनर तले कर्मियों ने बीएसएनएल के 62 हजार वीटीएस टावरों को लेकर अनुषांगिक कंपनी बनाने के प्रबंधन के निर्णय के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीएसएनएल कर्मियों ने अथक परिश्रम से देश भर में बीएसएनएल टावरों को खड़ा किया है.
इस राष्ट्रीय संपत्ति को किसी भी कीमत पर निजी हाथों में सौंपने नहीं दिया जायेगा. प्रबंधन नित नये हथकंडे अपना कर बीएसएनएल के निजीकरण की साजिश रच रहा है. बीएसएनएल टावरों को लेकर अनुषांगिक कंपनी बनाना, ब्राडबैंड को लेकर ब्राडबेंड निगम लिमिटेड कंपनी बनाना निजीकरण की दिश ा में बढ़ते कदम हैं.
उन्होंने कहा कि टावरों को लेकर कंपनी बनाने के बाद वहां टावरों के रख रखाव और मरम्मत कार्य से जुडे कर्मियों को हटाया जायेगा और जिन निजी हाथों में टावरों को दिया जायेगा, वे अपनी सुविधा से कर्मी रखेंगे. इसके बाद बीएसएनएल को अपने ही टावरों को उपयोग के लिए निजी कंपनी को किराया देना होगा जो बीएसएनएल के लिए एक अतिरिक्त खर्च होगा.
उन्होंने कहा लगातार घाटे में चल रहे बीएसएनएल की आर्थिक स्थिति में पिछले दो वित्त वर्षो में कुछ सुधार हुआ है. वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी को 672 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2015-16 में 338 करोड़ रूपये का लाभ हुआ है. रामाधार सिंह तथा सुतपा राय ने इसका नेतृत्व किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें