Advertisement
दुर्गापूजा, मुहर्रम के दौरान अतिरिक्त बलों की तैनाती
आसनसोल : दुर्गापूजा और मुहर्रम के अवसर पर आसनसोल शहर में शांति व्यवस्था बनाये जाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपने स्तर से व्यापक तैयारियां की गयी थी. मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर महावीर अखाड़ा निकाले जाने को लेकर पुलिस कमिश्नरेट से अतिरिक्त पुरूष और महिला कांस्टेबलों की नियुक्ति आसनसोल शहर के प्रमुख चौराहों […]
आसनसोल : दुर्गापूजा और मुहर्रम के अवसर पर आसनसोल शहर में शांति व्यवस्था बनाये जाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपने स्तर से व्यापक तैयारियां की गयी थी.
मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर महावीर अखाड़ा निकाले जाने को लेकर पुलिस कमिश्नरेट से अतिरिक्त पुरूष और महिला कांस्टेबलों की नियुक्ति आसनसोल शहर के प्रमुख चौराहों यथा राम किशन डंगाल, साउथ धदका मोड, महंगू साव मोड, सात नंबर प्लेटफॉर्म के निकट, तरी मोहल्ला, चांदमारी बाजार, श्री नगर, आसनसोल नगर निगम मोड, सफी मोड, डीपो पाडा आदि में की गयी. बुधवार को शितला स्थित कर्बला मैदान में मुहर्रम के ताजिये को लेकर कर्बला मैदान में पुलिस बलों की तैनाती की गयी.
कर्बला मैदान में प्रवेश करने के दोनों मार्गो बाइ पास के निकट कर्बला मैदान के प्रवेश मार्ग और एडीडीए से कर्बला मैदान के प्रवेश द्वार पर पुलिस बलों और सीपीवीएफ की तैनाती की गयी. ज्ञात हो कि गुरूवार को मुहर्रम के दशमी के अवसर पर कर्बला मैदान से अखाड़े निकाले गये. बुधवार को आसनसोल के विभिन्न स्थानों अली नगर, हाजी नगर, रेलपार ओके रोड, कसाई मोहल्ला, नूरानी नगर से सजाये गये ताजिये कर्बला मैदान को ले जाये गये. एडीसीपी (सेंट्रल) जे मर्सी ने कहा कि दुर्गापूजा के दशमी के दिन महावीर अखाड़ा शांतिपूर्वक निकाले जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी थी जिसमें सेंट्रल मोहर्रम अखाडा कमेटी और महावीर अखाड़ा के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.
उन्होंने कहा मंगलवार को शहर के विभिन्न हिस्सों से शांतिपूर्वक महावीर अखाडा निकाला गया. शहर में प्रमुख जगहों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. गुरूवार को मोहर्रम के अखाडे निकाले जाने को लेकर भी प्रशासन ने तैयारी की है. शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस के सीनियर अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे. कंट्रोल रूम से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जायेगी.
शहर भर में पुलिस बल पेट्रोलिंग पर रहेंगे. उन्होंने कहा मोहर्रम के दिन शहर में भीड को देखते हुए ट्राफिक को नियंत्रीत करने के उददेश्य से पूर्व में हूए बैठक के अनुसार पंद्रह अक्तूबर तक बिहार झारखंड की सीमा से भारी वाहनों का बंगाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है. वाहनों को डिबुडिह चेकपोस्ट पर ही रोका जा रहा है ताकि शहर के अंदर चल रहे कार्यक्रम प्रभावित न हों.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement