दिव्यांगता को कभी बनने नहीं दी विवशता, अभी केएमसी में थे क्लर्क
समय निकाल कर करते रहे परीक्षा की तैयारी, बधाई देनेवालों का तांता
आसनसोल. कोलकाता म्युनिसिपल कार्पोरेशन में क्लर्क (ग्रुप सी) के पद पर कार्यरत रेलपार नया मोहल्ला (आसनसोल) निवासी मोहम्मद शमशाद खान (27) के डब्लूबीसीएस परीक्षा में चुने जाने और नियुक्ति पत्र मिलने की सूचना के बाद शुक्रवार को उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. उन्हें कोलकाता के नवान्न में रिवेन्यू अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिली है.
दुर्गापूजा की छुटिटयां अपने परिवारजनों के साथ बिताने आये श्री खान ने कहा कि जीवन में चुनौतियों की कमी नहीं है. साहस और धैर्य से काम लेने पर जीत मिलती ही है. पूरी तरह से दिव्यांग श्री खान के पिता रेलपार में कलम की दुकान चलाते हैं. उन्होंने कहा कि दिव्यांग होने के बावजूद बचपन से ही पढ़ने की ललक ने उनके बेटे को इस मुकाम पर ला दिया है. श्री खान ने रहमानिया स्कूल (आसनसोल) से दसवीं और बीएसके कॉलेज (मैथन, धनबाद) से अंग्रेजी में स्नातक किया है. केएमसी में काम करने के साथ साथ वे समय निकालकर सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करते थे.
पिकअप वैन की चपेट में लड़का, बचा बाल-बाल
आसनसोल. साउथ धदका महंगू साव मोड पर शुक्रवार की दोपहर बाइ पास की ओर से तेजगति से जा रही पिकअप वैन ने बांये तरफ खड़े बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके परिजनों ने वैन को रूकने को कहा. तेज गति से भाग रहे पिकअप वैन चालक को स्थानीय युवकों ने मोटरबाइक से ओवर टेक कर धदका पोलिटेक्निक गेट के सामने पकड़ा. और चालक की जमकर पिटाई की.
देखते ही देखते वहां सैकडों लोगों और राहगीरों की भीड़ लग गयी. स्थानीय युवक चालक को पुलिस को सौंपने की मांग कर रहे थे. स्थानीय पार्षद दीपक साव के हस्तक्षेप से मामले को सुलझाया गया. पिक अप वैन चालके के क्षमा मांगने पर विवाद समाप्त हुआ. इस मामले में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी.