Advertisement
रानीगंज बोरो कार्यालय पर भाजपा का प्रदर्शन
राहत व विकास योजनाओं में राजनीतिक पक्षपात का लगाया आरोप दुर्गापूजा के दौरान सभी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध होने का दिलासा रानीगंज. भारतीय जनता पार्टी के रानीगंज मंडल के बैनर तले कर्मियों ने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को बोरो कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के शिष्टमंडल ने रानीगंज बोरो कमेटी के चेयरपर्सन […]
राहत व विकास योजनाओं में राजनीतिक पक्षपात का लगाया आरोप
दुर्गापूजा के दौरान सभी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध होने का दिलासा
रानीगंज. भारतीय जनता पार्टी के रानीगंज मंडल के बैनर तले कर्मियों ने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को बोरो कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के शिष्टमंडल ने रानीगंज बोरो कमेटी के चेयरपर्सन संगीता सारदा को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. मौके पर मेयर परिषद सदस्य (सेनेटरी) लखन ठाकुर तथा मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाइ) पूर्णशशि राय भी मौजूद थे.
बोरो कार्यालय के समक्ष भाजपा कर्मियों ने डेढ़ घंटा तक जोरदार प्रदर्शन किया. भाजपा जिला सचिव अपूर्व हाजरा, विश्वनाथ माजी, रानीगंज मंडल अध्यक्ष संजीव महंती, शमशेर सिंह आदि ने इसका नेतृत्व किया.
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए रानीगंज मंडल अध्यक्ष श्री महंती ने बताया कि तृणमूल संचालित नगर निगम बोर्ड विकास व राहत कार्यो में राजनीतिक पक्षपात कर रहा है. इसके कारण नागरिकों को उनके अधिकार व विकास योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में राजनीतिक पक्षपात कहीं से भी बेहतर नहीं है. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण कई गरीबों नागरिकों के मकान ध्वस्त हो गये. इन पीड़ितों के लिए नगर निगम के स्तर से तिरपाल उपलब्ध कराया जाना चाहिए था. लेकिन राजनीतिक भेदभाव के कारण ही सभी पीड़ितों को तिरपाल नहीं मिला. उन्होंने सभी पीड़ितों के लिए तिरपाल की व्यवस्था करने की मांग की. उन्होंने कहा कि बारिश जनित रोगों पर रोकथाम के लिए व्लीचिंग का छिड़काव करना होगा. हिलबस्ती डोमपाड़ा में गंदगी से नाला जाम होने के कारण गंदा पानी ओवर फ्लो कर रहा है.
उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो के मद से आवंटित विकास कार्यो को जमीन पर लागू नहीं होने दिया जा रहा है. इस कारण केंद्र सरकार की राशि का उपयोग विकास कार्य में नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की कई योजनाओं का लाभ अपने नाम से उठा रही है. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान सभी वार्डो में बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के नागरिक सुविधाएं उपलब्द करानी होगी.
सड़कों की मरम्मत के साथ ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करनी होगी. प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों का शिष्टमंडल बोरो चेयरमैन संगीता सारदासे मिला तथा मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. मौजूद मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाइ) श्री राय ने कहा कि सांसद श्री सुप्रियो के विकास मद की राशि के उपयोग के मुद्दे पर मेयर जितेन्द्र तिवारी पहले ही स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं. इस मद में कोई राजनीतिक पक्षपात नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि बोर्ड में बिना राजनीतिक पार्टी की संबद्धता देखे सभी पार्षदों को समान रूप से राशि का आवंटन किया जाता है. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान सभी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement