10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायपुर में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या

कार्यालय से घर लौटते समय बाइकसवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम क्षेत्र में भारी तनाव, गिरफ्तारी के लिए इलाके में विभिन्न स्थलों पर हुए सड़क जाम आपसी गुटीय संघर्ष भी हो सकता है कारण, पुलिस अधीक्षक गये घटनास्थल पर बांकुड़ा. जंगलमहल इलाके के रायपुर थाना अंतर्गत मोडगोदा में गुरुवार की रात्रि तृणमूल नेता अनिल […]

कार्यालय से घर लौटते समय बाइकसवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

क्षेत्र में भारी तनाव, गिरफ्तारी के लिए इलाके में विभिन्न स्थलों पर हुए सड़क जाम

आपसी गुटीय संघर्ष भी हो सकता है कारण, पुलिस अधीक्षक गये घटनास्थल पर

बांकुड़ा. जंगलमहल इलाके के रायपुर थाना अंतर्गत मोडगोदा में गुरुवार की रात्रि तृणमूल नेता अनिल महतो (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इसके कारण क्षेत्र में भारी तनाव है. पुलिस सूत्नो के अनुसार रायपुर ब्लॉक तृणमूल कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल महतो रात में साढ़े नौ बजे मोडगोदा पार्टी कार्यालय से बाइक से अपने घर धानघोरी लौट रहे थे. कार्यालय से कुछ दूरी पर बाइक पर सवार अपराधियों ने उन पर फायरिंग की और भाग निकले.

श्री महतो घायल होकर सड़क पर गिर गये. स्थानीय कर्मियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. रायपुर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना खबर मिलते ही बांकुडा से जिला नेताओं का दौरा शुरू हो गया. जिला पुलिस के आला अफसर भी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांकुडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

श्री महतो के परिवार में उनकी धर्मपत्नी, दो लड़की तथा एक लड़का है. सभी बेसहारा हो गये हैं. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्या के कारणों को लेकर अटकलें तेज हैं. कोई आपसी गुटबाजी तो कोइ विरोधी लोगो के हाथ होने की बात कह रहा है. रायपुर ब्लॉक में तृणमूल के दो गुटों के बीच काफी दिनो से आपसी संघर्ष हो रहा है.

ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष जगबंधु महतो तो दुसरी तरफ ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल महतो थे. मौके पर घटना को लेकर परिवार में शोक का माहौल है. कोई कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था. उनकी पत्नी सुलेखा महतो ने कहा कि हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी एवं क ड़ी से क ड़ी सजा मिलनी चाहिए.

घटना के बाद हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जगह जगह सड़क अवरोध किया गया. रायपुर, मोडगोदा, सबुज बाजार इलाकों में सन्नाटा रहा. रायपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष जगबंधु महतो ने कहा कि वे शांत प्रकृति के व्यक्ति थे, उनकी हत्या हो जाना ताब्जुब की बात है. घटना से पार्टी को ठेस पहुंची है.

जिला तृणमूल अध्यक्ष अरु प खान ने कहा कि घटना दुखद है. बांकुडा की सांसद मुनमुन सेन ने भी घटना को दुखद बताया. जिला पुलिस अधीक्षक सुखेंदु हीरा ने कहा कि उन्होंने घटना स्थल का दौरा किया है. हत्यारे चार बाइकों पर सवार थे. अभी तक किसी के खिलाफ आरोप नहीं मिला है. जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें