पांचगछिया इसीएल कॉलोनी में नालियों की नहीं होती नियमित सफाई
नालियों का पानी फैल कर पहुंचता है आवासों में, बच्चे होते हैं बीमार
आसनसोल : पश्चिम बंगाल सरकार की पहल पर बीते 29 अगस्त से लेकर पांच सितंबर तक चलने वाले सफाई अभियान के दौरान ही पांचगछिया स्थित इसीएल कॉलोनी में रहने वाले लोगों को नारकीय माहौल में रहना पड़ रहा है.
बजबजाती नाली, इससे होने वाले गंदगी व गंदे पानी के आवास में प्रवेश करने से इनका रहना, खाना सब कुछ दुभर हो गया है. कॉलोनी निवासी राजू साव, लक्ष्मण यादव, दिलीप भुइयां, शांति भुइयां, किरण देवी, अतुल खान, मदन कुमार आदि ने कहा कि नाली पक्की नहीं होने तथा इसकी नियमित सफाई न होने के कारण पूरी कॉलोनी में जल का जमाव हो जाता है.
कूड़ेदान के अभाव में जहां तहां कचड़ा आदि जमा होने के साथ ही आवास के अन्दर गंदा पानी आ जाता है. कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से लेकर आसनसोल महकमा शासक आदि से की गयी. परसफाई की स्थायी व्यवस्था अभी तक नहीं हो पायी है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सभी आकर सभी नेता बात करते है पर विकास के नाम पर उनके साथ बेइमानी हो जाती है.
उन्होंने कहा कि इसी नारकीय स्थिति में रहना उनकी विवशता है. वे अपने स्तर से स्थायी व्यवस्था करने में असक्षम है. गंदगी के कारण अक्सरहां बच्चें बीमारी की शिकार होते हैं.
इन्होनें जिला शासक से नाली निर्माण व गंदगी से निजात दिलाने की गुहार लगाते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान होने से उन्हें बहुत ही राहत होगी.
पांचगछिया ग्राम पंचायत के प्रधान मनोरंजन बनर्जी ने कहा कि इसीएल कॉलोनी की इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने इसीएल अधिकारियों से बात की है. उन्होंने नाली निर्माण एवं गंदगी को लेकर पहल की है. शीघ्र ही इसका समाधान निकल आयेगा.
आसनसोल में सक्रिय होने लगे पॉकेटमार
आसनसोल : दुर्गापूजा जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे वैसे आसनसोल के प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है.
लेकिन मौके का लाभ उठाने के लिए पॉकेटमार भी सक्रिय हो गये हैं. मौका मिलते ही ये ग्राहकों के पॉकेट से मनी बैग या महिलाओं के बैग से पर्स गायब कर देते हैं. बीते रविवार को बेगूसराय निवासी बबीता देवी आसनसोल बाजार में खरीदारी कर रही थी.
तभी आसनसोल बुधा निवासी मोहम्मद सोहेल अपनी पत्नी व बच्चे के साथ होने के बाद भी बबीता देवी का पर्स गायब करदिया था. गनीमत थई कि स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से पॉकेटमार पक ड़ा गया. उसे आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस के हवाले किया गया. पूजा नजदीक आते ही बाजार में रौनक बढ़ने लगती है. चित्तरंजन, कुल्टी, मधुपुर, करमाटांड आदि स्थानों के पॉकेटमार आसनसोल बाजार में सक्रिय हो जाते हैं. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि उनकी कोशिश होती है कि पॉकेटमारों से ग्राहक को बचाये. इससे मार्केट की छवि बिगड़ने लगती है.
