18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्निंग वॉकर महिला से चेन छिनताई

आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत वीआइपी रोड में घटी घटना भाग कर चेन बचायी दूसरी महिला ने, बाइक से भागा अपराधी प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अधिकारी जुटे जांच में, गिरफ्तारी नहीं आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत स्थानीय चिल्ड्रेन पार्क के समक्ष टीजी रोड़ मोड़ पर बुधवार को मार्निग वाक के दौरान स्थानीय निवासी मिनती गोराई […]

आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत वीआइपी रोड में घटी घटना
भाग कर चेन बचायी दूसरी महिला ने, बाइक से भागा अपराधी
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अधिकारी जुटे जांच में, गिरफ्तारी नहीं
आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत स्थानीय चिल्ड्रेन पार्क के समक्ष टीजी रोड़ मोड़ पर बुधवार को मार्निग वाक के दौरान स्थानीय निवासी मिनती गोराई के गले से सोने का चेन लेकर उचक्का भाग निकला. उन्होंने काफी शोर मचाया लेकिन अपराधी भागने में सफल रहा. इसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सनद रहे कि मिनती गोराई आसनसोल बाजार में स्थित कॉस्मेटिक दुकान के मालिक काला गोराई की पत्नी है. उनका पुत्र सम्राट गोराई की दुकान में पिछले दिनों ताला तोड़कर चोरी हुयी थी.
सुश्री गोराई ने कहा कि प्रतिदिन की तरह वे बुधवार को वीआइपी रोड़ होकर मार्निग वॉक के लिए निकली थी. उनके साथ रिंकू मजूमदार भी गयी थी. वे दोनो पार्क के समक्ष खड़े होकर फूल तोड़ने लगी. तभी एक युवक उनकी मदद के बहाने उनके पास आया. उसने पहले सुश्री गोराई को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया तथा उनके गले से सोने का चेन छिन लिया. उसने रिंकू मजूमदार के गले से भी चेन छिनने की कोशिश की. उन्होंने भाग कर अपनी चेन बचायी. पीड़िता ने कहा कि छिना गयी चेन की कीमत साढ़े सात हजार रुपये हैं.
घटना के बाद दोनों महिलाओं ने शोर मचाया. लेकिन अपराधी भाग निकलने में सफल रहा. इसके बाद पीड़िता ने परिजनों को इसकी जानकारी दी तथा आसनसोल साउथ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. सुश्री रिंकू ने कहा कि अपराधी पीले रंग का टी शर्ट पहने हुए था. बाद में वह काले रंग की प्लसर बाइक पर सवार होकर भाग निकला. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़िता तथा आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की. ट्रॉफिक कॉलोनी मोड़ पर स्थित बाइक मिस्त्री ने बताया कि पुलिस अधिकारी ने इलाके में सभी दुकानदारो से पूछताछ की है. हालांकि उस समय अधिसंख्य दुकानें बंद थी. जिसके कारण कोई भी उसक ो देख नही पाया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
स्नातकोत्तर स्टूडेंट्सों के सर्टिफिकेटों की जांच
आसनसोल : काजी नजरुल विश्वविद्यालय में मौजूदा सत्र में स्नातकोत्तर में विभिन्न ‘िषयों में दाखिला लेनेवाले स्टूडेंट्सों के प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. अधिकारियों ने बताया कि दो दिनों तक जांच अभियान चला. इसमें स्टूडेंट्सों के संबंधित प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं पायी गयी. सनद रहे कि विभिन्न विषयों में 694 स्टूडेंट्सों ने दाखिला लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें