रानीगंज : 12 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को आइएनटीटीयूसी से संबद्ध रानीगंज लायंस आई अस्पताल एवं नर्सिंग होम तृणमूल असंगठित श्रमिक यूनियन ने अस्पताल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा.
मौके पर रानीगंज ब्लॉक टीएमसी(टाउन) अध्यक्ष आलोक बोस, मोहम्मद खुर्शीद, इंद्रजीत चक्रवर्ती, तापस नायक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. 12 सूत्री मांगों में सभी कर्मचारियों को सरकार निर्धारित वेतन प्रदान करने, निम्न मािसक वेतन सात हजार पांच सौ देने, बेसिक के ऊपर 20 फीसदी बोनस प्रदान करने, आठ घंटा से अधिक ड्यूटी करने पर खाने की व्यवस्था करने, जोरपूर्वक कार्य लेना बंद करने शामिल हैं. अस्पताल प्रबंधक ने ज्ञापन की प्रति स्वीकारते हुए उच्चािधकािरयों को खबर देने की बात कही.