21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारी शक्ति की प्रेरणास्त्रोत हैं महादेवी वर्मा

आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल कार्यालय में छायावाद के स्तम्भ कवियत्री महादेवी वर्मा की स्मृति में महादेवी वर्मा स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. राजभाषा अनुभाग की पहल पर आयोजित समारोह का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक एनके सचान ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया. सृजिता बनर्जी एवं आत्रेयी मुखर्जी ने नृत्य-वंदना की प्रस्तुति की. […]

आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल कार्यालय में छायावाद के स्तम्भ कवियत्री महादेवी वर्मा की स्मृति में महादेवी वर्मा स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. राजभाषा अनुभाग की पहल पर आयोजित समारोह का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक एनके सचान ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया. सृजिता बनर्जी एवं आत्रेयी मुखर्जी ने नृत्य-वंदना की प्रस्तुति की.
राजभाषा विभाग ने उनकी जीवनी व रचना-कर्म पर आधारित कंप्यूटर के जरिये पॉवर पॉइंट प्रेजेन्टेशन किया. मंडल रेल प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी श्री सचान ने मंडल की राजभाषा पत्रिका ‘रेल रश्मि’ के 26वें अंक का विमोचन किया. लघु काव्य-गोष्ठी में स्थानीय कवि प्रह्लाद कुमार ‘सरल’ एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्तिक सिंह ने अपने गीतों व गज़लों से मन मोह लिया. पुरस्कार वितरण हुआ.
मंडल रेल प्रबंधक श्री सचान ने हिंदी प्रवीण एवं प्राज्ञ परीक्षाओं में बेहतर अंकों से उत्तीर्ण 30 रेलकर्मियों को नकद पुरस्कार तथा हिंदी निबंध, टिप्पण एवं आलेखन व वाक् प्रतियोगिताओं में सफल 17 कर्मियों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया. वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर(टीआरडी) गुरु दास विश्वास ने महादेवी वर्मा की सुप्रसिद्ध कविता ‘मैं नीर भरी दुख की बदली’ का प्रभावशाली ढंग से सस्वर पाठ किया. श्री सचान ने कहा कि महादेवी हिंदी साहित्य जगत की हस्ताक्षर कवियत्री हैं और छायावादी युगीन साहित्य रचना के चार प्रधान-स्तम्भों में एक हैं.
उनकी रचना-साहित्य देश व समाज को सदैव दिशा दिखाती रही है और नारी-शक्ति के लिए प्रेरणा के रूप में कार्य करती है.राजभाषा अधिकारी (प्रभारी) आरके तिवारी एवं पुरु षोत्तम कुमार गुप्ता ने संचालन किया. संजय राउत, केके पांडेय, सुजीत कुमार ने सक्रिय भूमिका निभायी. वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(थ्री) के. कुमार , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (टू) एस सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर एस सिंह, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर एचके पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पीके गुप्ताऔर कई अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें