ePaper

12 स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

31 May, 2016 1:36 am
विज्ञापन
12 स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

तैयारी. बाबा बैद्यनाथ धाम के श्रावणी मेले की तैयारी शुरू की आसनसोल रेल मंडल ने देवघर में बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक व माहव्यापी श्रवणी मेले का आसनसोल रेल मंडल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. पिछले वर्ष 12 लाख श्रद्धालुओं ने इस मेले के लिए ट्रेन से सफर किया था. रेल को नौ करोड़ […]

विज्ञापन
तैयारी. बाबा बैद्यनाथ धाम के श्रावणी मेले की तैयारी शुरू की आसनसोल रेल मंडल ने
देवघर में बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक व माहव्यापी श्रवणी मेले का आसनसोल रेल मंडल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. पिछले वर्ष 12 लाख श्रद्धालुओं ने इस मेले के लिए ट्रेन से सफर किया था. रेल को नौ करोड़ रुपये की आय हुयी थी. रेल प्रशासन यात्री सुविधा में वृद्धि को लेकर तैयारी में जुटा है.
आसनसोल : आगामी 20 जुलाई से 18 अगस्त तक बाबा बैद्यनाथ के दरबार देवघर में लगनेवाले श्रवणी मेले के दौरान इस्टर्न रेलवे के आसनसोल मंडल प्रशासन ने एक दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने तथा स्थानीय स्तर पर चलनेवाली लोकल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है.
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमितोष उपाध्याय ने कहा कि माहव्यापी मेले के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों व पड़ोसी देश नेपाल से आनेवाले लाखों श्रद्धालुओं के देवघर आने व जाने में रेल प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. श्री उपाध्याय ने कहा कि इस मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भागीदारी होती है. इस कारण आसनसोल रेल मंडल के अधीन आसनसोल व जसीडीह स्टेशनों से नॉर्थ भारत के विभिन्न राज्यों व इलाकों के लिए एक दर्जन स्पेल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
खासकर बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के शहरों को प्राथमिकता दी जायेगी. इसके साथ ही जसीडीह से देवघर -बासुकीनाथ-दुमका रेल खंड़ पर चलनेवाली लोकल ट्रेनों के फेरे बढ़ाये जायेंगे. इसके साथ ही आवश्यकता बड़ने पर कुछ स्टॉपेज भी बढ़ाये जा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जसीडीह से गुजरनेवाली रेगुलर ट्रेनों का ठहराव जसीडीह स्टेशन पर दो से पांच मिनट के लिए बढ़ाया जायेगा.इसके साथ ही कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य डिब्बे जोड़े जायेंगे ताकि यात्रियों को आवागमन में अधिक परेशानी न हो.
उन्होंने कहा कि आमतौर पर पर्यटन के हिसाब से जसीडडीह स्टेशन पर टिकटों के लिए आधा दर्जन काउंटर है. लेकिन श्रवणी मेला में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ा कर 14 की जायेगी. कोशिश यह होगी कि कुछ काउंटर रेल स्टेशन परिसर के बाहरी इलाकों में भी हो.
जसीडीह स्टेशन के रिटायरिंग रुमों की बुकिंग ऑनलाइन की जायेगी ताकि इसकी बुकिंग में कोई गड़बड़ी नहीं हो तथा पारदर्शिता बनी रहे. यात्रियों के लिए वातानुकूलित, गैर वातानुकूलित तथा सामान्य डोमेट्री की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त अस्थायी शेड भी निर्मित किये जायेंगे. यात्रियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. एक प्रश्न के उत्तर में श्री उपाध्याय ने कहा कि पिछले वर्ष मेला में आये 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रेलवे से यात्र की थी तथा रेल प्रशासन को नौ करोड़ रुपये की आय हुयी थी. आसनसोल मंडल प्रशासन का लक्ष्य इस राशि में वृद्धि करना है.
उन्होंने कहा कि जसीडीह स्टेशन पर अतिरिक्त बुकिंग क्लर्क, टीटीइ व टीसी की पदास्थापना की जायेगी. तीन शिफ्टों में कार्य चलेगा. अतिरिक्त तैनाती पर जानेवाले रेल कर्मियों को हर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उनके रहने के लिए बेहतर व्यवस्था होगी, ताकि उन्हें कार्य निष्पादन में परेशानी न हो.
उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले, इसकी कोशिश की जा रही है. फूड स्टॉलों पर उपलब्ध खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष जोर रहेगा. यात्रियों को उचित कीमत पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि रेल परिसर में सफाई पर भी विशेष जोर होगा. अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती की जायेगी ताकि राउंड द क्लॉक सफाई कार्य चलता रहे. इसके लिए खास अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. इसके साथ ही यात्रियों के लिए मेडिकल टीम की भी व्यवस्था रहेगी. स्टेशन परिसर में मेडिकल कैंप हर समय उपलब्ध रहेगा. स्काउट्स व गाइड के कैडेट भी यात्रियों की सुविधा के लिए तैनात रहेंगे.
एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए व्यापक व्यवस्था की जायेगी. स्टेशन परिसर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरें लगा कर उनकी मॉनीटरिंग की जायेगी ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. अथिरिक्त आरपीएफ व जीआरपी की तैनाती की जायेगी. डॉग स्क्वायड की तैनाती रहेगी. सिविल ड्रेस में भी सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी.
श्री उपाध्याय ने कहा कि यात्रियों की जागरूकता के लिए 24 घंटे उद्घोषणा की जायेगी. यात्रियों को सुरक्षित यात्र करने, रेल लाइन पार न करने, ओवरब्रिज का उपयोग करने, अनजान व्यक्तियोंसे कुछ भी न लेने या खाना-पीना न करने व गंदगी न फैलाने जैसी हिदायतें दी जायेंगी.
उन्होंने कहा कि देव घर जिले के उपायुक्त से भी पहले राउंड की बात हो चुकी है. उन्होंने राज्य सरकार व जिला प्रशासन के स्तर से हर तरह की सुविधा व सहयोग देने का आश्वासन दिया है. तैयारियों को व्यवस्थित करने के लिए लगातार बैठकें होगी.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar