28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर में दबोचा सह यात्रियों ने

शर्मनाक. अप हावड़ा मोकामा पैसेंजर ट्रेन में नाबालिग के साथ छेड़खानी जीआरपी व रेलवे सुरक्षा बल की तमाम चौकसी के बाद सोमवार की रात चलंत ट्रेन में नाबालिग युवती के साथ सहयात्री ने छेड़छाड़ की. हालांकि पीड़िता व सहयात्रियों के जग जाने के बाद वह भाग निकला. लेकिन मधुपुर में सामान लेने के लिए वह […]

शर्मनाक. अप हावड़ा मोकामा पैसेंजर ट्रेन में नाबालिग के साथ छेड़खानी
जीआरपी व रेलवे सुरक्षा बल की तमाम चौकसी के बाद सोमवार की रात चलंत ट्रेन में नाबालिग युवती के साथ सहयात्री ने छेड़छाड़ की. हालांकि पीड़िता व सहयात्रियों के जग जाने के बाद वह भाग निकला. लेकिन मधुपुर में सामान लेने के लिए वह बोगी में आया और पक ड़ा गया. एक बार फिर ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा गभीर सवाल के रूप में सामने आयी है. यात्रियों का आरोप है कि 182 में डायल करने के बाद भी कोई मदद नहीं मिली.
आसनसोल : हावड़ा मोकामा पैसेंजर ट्रेन के जेनरल बोगी में नाबालिग युवती के साथ चलती ट्रेन में सोमवार की देर रात सह यात्री ने छेड़छाड़ की. पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी मुहम्मद रफीकुल मोबिन भागने का प्रयास किया. मधुपुर स्टेशन पर उसे यात्रियों ने दबोच कर जीआरपी के हवाले कर दिया गया. घटनास्थल आसनसोल जीआरपी के अधीन होने के कारण उसे आसनसोल लाया गया. उससे पूछताछ की जा रही है. बुधवार को जीआरपी उसे आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश करेगी.
जीआरपी सूत्रों के अनुसार हावड़ा से मोकामा जा रही हावड़ा मोकामा अप पैसेंजर ट्रेन की जेनरल बोगी में गिरिडीह (झारखंड) जिला अंतर्गत मंचपुरा निवासी पीड़िता अपने पिता के साथ हावड़ा में ट्रेन में सवार हुई. ट्रेन खुलने के कुछ घंटों बाद उसी बोगी में सफर कर रहे मालदा जिले के इंगलिश बाजार निवासी मोहम्मद रफीकुल मोबिन ने पीड़िता के साथ बातचीत आरंभ कर दी.
पीड़िता ने बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. परंतु रफीकुल उससे तरह तरह की बात पूछ कर उसे परेशान करता रहा. ट्रेन में सफर कर रहे अन्य सह यात्रियों ने भी इस बात को देखा. उन्होंने एक दो बार मना भी किया, लेकिन रफीकुल ने अपनी हरकत जारी रखी. देर रात जब ट्रेन बर्दवान स्टेशन पहुंची तो रफीकुल उसके ठीक बगल की सीट पर बैठ कर उससे बात करने लगा और उसका फोन नंबर और घर का पता मांगने लगा.
पीड़िता ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. आसनसोल के निकट पहुंचने पर उसने रात का फायदा उठा कर उसके साथ छेड़खानी आरंभ कर दी. विरोध करते हुए पीड़िता ने शोर मचाना शुरू किया. चिल्लाने की आवाज सुन कर पीड़िता के पिता व अन्य यात्री जग गये. इधर यात्रियों को अपनी तरफ आता देख रफीकुल अपना सामान छोड़ कर सीट से उठ कर भाग गया तथा ट्रेन के किसी हिस्से में छिप गया. यात्रियों ने टोल फ्री नंबर 182 पर भी मदद के लिए कॉल किया. लेकिन कोई मदद नहीं मिली.
इधर ट्रेन जब मधुपुर स्टेशन के पास पहुंची तो रफीकुल अपना बैग लेने बोगी में फिर दाखिल हुआ. उसे भी मधुपुर ही उतरना था. उसका इंतजार कर रहे यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और मधुपुर स्टेशन में जीआरपी के हवाले कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर आसनसोल जीआरपी थाना भेज दिया गया.
जीआरपी अधिकारियों ने कहा कि आरोपी रफीकुल से पूछ ताछ कर उसके बयान की पुष्टि करायी जा रही है. उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पूछताछ के बाद बुधवार को उसे आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर उसे रिमांड पर भी लिया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें