Advertisement
शादी टूटने पर युवती ने लगायी फांसी
आद्रा : संथालडी थाने के जोडाडी गांव में शादी टूटने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण सीखा महतो(18) ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुिलस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के िलये भेज िदया. मृतका के परिजनों ने बताया कि जोडाडी गांव निवासी सीखा महतो का विवाह […]
आद्रा : संथालडी थाने के जोडाडी गांव में शादी टूटने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण सीखा महतो(18) ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुिलस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के िलये भेज िदया.
मृतका के परिजनों ने बताया कि जोडाडी गांव निवासी सीखा महतो का विवाह जगदीशडी गांव निवासी युवक से तय हुआ था. कुछ दिनों में उसका विवाह होने वाला था. इस दौरान पड़ोसी गांव अल्लाडी गांव के कुछ युवकों ने सीखा के बारे में गलत प्रचार करने लगे. चािरत्रिक दोष मढ़ते हुये जगदीशडी गांव में उसके िखलाफ परचे चिपकाये गये. इससे उसका विवाह टूट गया.
िववाह टूटने के बाद सीखा सदमे में आ गई. सुबह जब वह घर में अकेली थी तो अपने कमरे में फांसी लगा ली. उसे बांदा प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये पुरुलिया सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement