Advertisement
अंडाल, पांडेश्वर में डायरिया का प्रकोप, आठ अस्पताल में
अंडाल : पांडेश्वर व अंडाल प्रखंड के विभिन्न इलाकों में डायरिया से पीड़ित आठ ग्रामीणों को इलाज के लिए खांद्रा स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है. अस्पताल के चिकित्सक डॉ पीयूष मंडल ने कहा कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. सभी तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. प्रदूषित पानी के सेवन […]
अंडाल : पांडेश्वर व अंडाल प्रखंड के विभिन्न इलाकों में डायरिया से पीड़ित आठ ग्रामीणों को इलाज के लिए खांद्रा स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है. अस्पताल के चिकित्सक डॉ पीयूष मंडल ने कहा कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. सभी तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. प्रदूषित पानी के सेवन के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी है. अंडाल के प्रखंड विकास अधिकारी मानस कुमार पांडा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. संबंधित चिकित्सा केंद्र के चिकित्सकों को इलाके का निरीक्षण करने तथा सभी जल स्त्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर सहित अन्य रसायनों के वितरण का निर्देश दिया गया है. प्रशासन स्थिति पर रखे हुए है.
खांद्रा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ मंडल ने बताया कि डायरिया पीड़ितों में उखड़ा हनुमानडांगा की काकुली चुनरी (34), अंडाल डीवीसी हेल्थ सेंटर के नजदीक रहनेवाली मालती लोहार (42), राहुल बागदी (06), खांदॅ्रा गांव की निवासी चंदना खातून (30), उखड़ा गुलजारबाग निवासी हाफिज काजी (34) तथा नवग्राम की निवासी गुलशन बेगम (42) शामिल हैं. सभी का इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं.
इधर हेल्थ विभाग के स्तर से विभिन्न जल स्त्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर सहित विभिन्न रसायनों का छिड़काव शुरू हो गया है. स्वास्थ्य कर्मियों को गांव में जाने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement