28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी की मांग पर ग्रामीणों ने किया पथावरोध, फांड़ी घेराव

आद्रा : तृणमूल परिचािलत पाड़ा पंचायत समिति की अध्यक्ष पर व्यापारी के साथ मारपीट करने तथा उसकी दुकान में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुये अनाड़ावािसयों ने उसकी िगरफ्तारी की मांग पर पुरुिलया-रघुनाथपुर सड़क जाम कर िदया. गुस्साये लोगों ने अनाड़ा फांड़ी का भी घेराव िकया. घटना के बारे में व्यापारी सपन देवघरिया ने बताया […]

आद्रा : तृणमूल परिचािलत पाड़ा पंचायत समिति की अध्यक्ष पर व्यापारी के साथ मारपीट करने तथा उसकी दुकान में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुये अनाड़ावािसयों ने उसकी िगरफ्तारी की मांग पर पुरुिलया-रघुनाथपुर सड़क जाम कर िदया. गुस्साये लोगों ने अनाड़ा फांड़ी का भी घेराव िकया.
घटना के बारे में व्यापारी सपन देवघरिया ने बताया िक कुछ दिन पहले अध्यक्ष सीमा बाउरी के पति सपन बाउरी सड़क हादसे में घायल हो गये थे. खबर िमली तो दोस्तों के बीच प्रतिक्रिया देते हुये कह िदया िक जो होता है अच्छा ही होता है. यह बात िकसी ने सीमा बाउरी से कह दी. बुधवार सुबह करीब 11 बजे सीमा तथा उसकी बेटी उकी इलेक्ट्रोनिक की दुकान पर पहुंची और तोड़फोड़ करने लगी. प्रतिवाद िकया तो लोहे के रॉड से पीटने लगी.
सपन ने कहा िक वह बार-बार अपनी गलती स्वीकार रहा था लेिकन उसकी एक नहीं सुनी गई. मां-बेटी जान से मारने की धमकी देने लगी. घायल व्यापारी सपन ने सीमा के िखलाफ अनाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इधर, घटना के प्रतिवाद में अनाड़ा के िनवािसयों ने सीमा की िगरफ्तारी की मांग को लेकर पुरुिलया-रघुनाथपुर सड़क पर घंटों अवरोध िकया. पुिलस सड़क जाम हटाने आई तो अांदोलनकारी उनसे िभड़ गये. पुिलस ने जबरन पथावरोध हटा िदया. बाद में आंदोलनकािरयों ने सीमा की िगरफ्तारी के िलये अनाड़ा फांड़ी के समक्ष विरोध प्रदर्शन िकया.
इधर, सीमा बाउरी का कहना है िक वह सपन की दुकान पर गयी थी लेकिन मारपीट तोड़फोड़ की घटना झूठी है. पाड़ा प्रखंड युवा तृणमूल नेता तथा अनाड़ा अंचल तृणमलू नेता सजल देवघड़िया ने घटना को दुखद बताते हुये कहा िक पुिलस घटना की कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें