Advertisement
कंपनी के सामने दिया धरना
रोष. नौकरी से हटाये जाने पर सुरक्षाकर्मियों में आक्रोश दुर्गापुर : दुर्गापुर सागरभांगा स्थित ग्रेफाइट इंडिया कंपनी से हटाये गये 42 सुरक्षा गार्ड पुन: बहाली की मांग पर परिवार सहित कारखाने के समक्ष धरना पर बैठ गये. धरना पर बैठे सुरक्षा गार्ड निवीर चक्रवर्ती और नारायण साव ने बताया कि विगत बीस वर्षों में वे […]
रोष. नौकरी से हटाये जाने पर सुरक्षाकर्मियों में आक्रोश
दुर्गापुर : दुर्गापुर सागरभांगा स्थित ग्रेफाइट इंडिया कंपनी से हटाये गये 42 सुरक्षा गार्ड पुन: बहाली की मांग पर परिवार सहित कारखाने के समक्ष धरना पर बैठ गये. धरना पर बैठे सुरक्षा गार्ड निवीर चक्रवर्ती और नारायण साव ने बताया कि विगत बीस वर्षों में वे सुरक्षा गार्ड के रूप में सेवा दे रहे हैं.
प्रत्येक तीन वर्ष के अंतराल पर टेंडर के माध्यम से नई सुरक्षा एजेंसी को जिम्मा सौंपा जाता है लेिकन अब तक िकसी भी एजेंसी ने पुराने गार्डों को हटाकर नये की नियुक्ति नहीं करती है. उन्होंने बताया िक वे सभी एसीइ प्रोडक्ट ग्रुप के अंडर में काम करते थे. तीन वर्ष के बाद टेंडर के माध्यम से गोरखा एजेंसी को कंपनी में सुरक्षा का दायित्व मिला है.
इस एजेंसी ने यहां कदम रखते ही कंपनी में काम कर रहे 42 सुरक्षा गार्डों को हटाकर नये गार्डों की नियुक्ति करने लगी. बगैर किसी बातचीत के उन्हें काम पर आने से रोक िदया गया और उनकी जगह अन्य की बहाली कर दी गई. मौजूदा समय में वे पूरे परिवार के साथ कहां जायेंगे. उनके सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गई है. उनकासंसार इसी रोजगार से चल रहा था. बच्चों की पढ़ाई, चिकित्सा आदि इसी एक नौकरी के सहारे थी.
अगर उन्हें काम पर वापस नहीं रखा गया तो भूख हड़ताल की जायेगी. जिला शासक, लेबर कमीशन, महकमा शासक, दुर्गापुर नगर निगम के मेयर को पत्र देकर विषय से अवगत कराया गया है और इसके समाधान की मांग की गई है. गोरखा एजेंसी के अधिकारियों ने इस विषय में कुछ भी कहने से साफ इनकार िकया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement