10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों की गिरफ्तारी 48 घंटों से पहले

आसनसोल : वेस्ट बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जोनल सचिव विश्वजीत राय चौधरी के नेतृत्व बुधवार को एक शिष्टमंडल बुधवार को पुलिस आयुक्त सिद्धनाथ गुप्ता ने मिला. उन्होंने जामुड़िया थाना अंतर्गत मंगलपुर में स्थित बिहारीजी ऑटो सर्विस परिसर में भारी तोड़फोड़ व 70 हजार रुपये कैश की लूट के मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी की […]

आसनसोल : वेस्ट बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जोनल सचिव विश्वजीत राय चौधरी के नेतृत्व बुधवार को एक शिष्टमंडल बुधवार को पुलिस आयुक्त सिद्धनाथ गुप्ता ने मिला. उन्होंने जामुड़िया थाना अंतर्गत मंगलपुर में स्थित बिहारीजी ऑटो सर्विस परिसर में भारी तोड़फोड़ व 70 हजार रुपये कैश की लूट के मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.
उन्होंने कहा कि यदि अपराधियों की गिरफ्तारी न हुयी तो इलाके में व्यवसाय करना मुश्किल हो जायेगा. उन्होंने व्यवसायियों व एसोसिएशन के सदस्यों की भी सुरक्षा की मांग की. पुलिस आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि व्यवसायियों को पूरी सुरक्षा मिलेगी थथा आगामी 48 घंटों में अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
शिष्टमंडल में फेडरेशन ऑफ दक्षिण बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फॉस्बेक्की) के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, डब्ल्यूबीपीडीए के जोनल सचिव श्री राय चौधरी, पेट्रोल पंप के मालिक सह सदस्य अजय खेतान, राजू अग्रवाल, जय प्रकाश साहू, अभिजीत सेन, सुशांत पकेसरिया, बाप्पी चटर्जी आदि शामिल थे. श्री रायचौधरी ने कहा कि इस जिले में सबसे अधिक सेल्स टैक्स राज्य सरकार को पेट्रोलियम ट्रेड व्यवसाय से मिलता है. इसके बावजूद पेंट्रोल पंप संचालकों की सुरक्षा के मुद्दे पर उपेक्षा बरती जाती है. सरकार उन पर ध्यान नहीं देती है. पेट्रोल पम्प में चोरी, लूट तथा मारपीट की घटनाएं लगातार हो रही हैं.
पिछले दिनों जमुडिया थाना अंतर्गत बिहारीजी ऑटो सर्विस में कुछ स्थानीय अपराधियों ने चंदा के नाम पर रंगदारी मांगी. पेट्रोल पंप मालिक ने रंगदारी देने से इंकार कर दिया. इसके बाद पेट्रोल पंप परिसर में भारी तोड़फोड़ की गयी. तीन मशीनों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. कैश बॉक्स से 70 हजार रुपये की राशि लूट ली गयी. विरोध करने पर मालिक व कर्मियों को बुरे अंजाम की धमकी दी गयी. सीसीटीवी के कैमरों ने पूरी घटनाक्रम को कैद किया है. इस मामले में पंप संचालक ने स्थानीय थाने में नामजद शिकायत दर्ज करायी है. लेकिन घटना के 60 घंटे बीतने के बाद भी अपराधी खुलेआम घूम रहे है तथा बुरे अंजाम की धमकी दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस घटना से पेट्रोल पंप संचालकों में आतंक का माहौल है. इस स्थिति में व्यवसाय करना मुश्किल हो जायेगा.
उन्होंमने कहा कि पेट्रोल पंप परिसर सर्वाधिक ज्वलनशील जोन माना जाता है. इस क्षेत्र का लाइसेंस पंप संचालकों को मिलता है. यदि इस तरह की आपराधिक घटना में कोई हादसा हो जाये तो न सिर्फ पेट्रोल पंप के मालिक तथा कर्मचारी बल्कि आस पास के संपूर्ण क्षेत्र को खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करे तथा क्षेत्र में शांति का माहौल बनाये. व्यवसायियों को पूर्ण सुरक्षा की गारंटी दी जाये.
पुलिस आयुक्त श्री गुप्ता ने एसोसिएशन के शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि व्यवसायियों को पूरी सुरक्षा मिलेगी. उन्हें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. बिहारी जी ऑटो सर्विस परिसर में हुयी घटना में शामिल आरोपियों की 48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें