30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा पोलिंग एजेंट के घर में तोड़फोड़

जामुड़िया : केंदा फांड़ी अंतर्गत हिजलगोड़ा के पुरानाहाट तल्ला में रहने वाले भाजपा कर्मी वरुण मंडल तथा कार्तिक धीवर के घर पर देर रात टीएमसी कार्यकर्ताओं ने रोनी चक्रवर्ती के नेतृत्व में हमला बोल िदया. जमकर पत्थरबाजी की गई. दरवाजे तोड़ िदये गये. घर की खिड़की के कांच तोड़ िदये गये. वरुण तथा कार्तिक ने […]

जामुड़िया : केंदा फांड़ी अंतर्गत हिजलगोड़ा के पुरानाहाट तल्ला में रहने वाले भाजपा कर्मी वरुण मंडल तथा कार्तिक धीवर के घर पर देर रात टीएमसी कार्यकर्ताओं ने रोनी चक्रवर्ती के नेतृत्व में हमला बोल िदया. जमकर पत्थरबाजी की गई. दरवाजे तोड़ िदये गये. घर की खिड़की के कांच तोड़ िदये गये.
वरुण तथा कार्तिक ने रोनी समेत सात के िखलाफ नामजद शिकायत दर्ज की है. वरुण की पत्नी नमिता तथा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सोमा मंडल ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग दो बजे रोनी चक्रवर्ती, डोमन धीवर, राहुल घोषाल, राजन गोराई, स्वरुप घोषाल, सोनाई भंडारी, अभिजीत घोषाल, बुंबा घोषाल समेत पच्चीस से तीस की संख्या में युवक आये और घर के बाहर गाली-गलौज करने लगे. खिड़की, दरवाजे तोड़ डाले. वरुण की अनुपस्थिति में पत्नी, पुत्री के साथ अशालीन शब्दों का प्रयोग िकया.
कार्तिक धीवर की पत्नी आर धीवर ने बताया कि ग्राम में कीर्तन के दौरान किसी विषय को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था. इसे केंद्र कर हमला किया गया. दूसरी ओर, इन आरोपों को गलत बताते हुए जामुड़िया ब्लॉक दो टीएमसी अध्यक्ष तापस चक्रवर्ती ने कहा कि यह व्यक्तिगत विवाद है. इसे राजनीतिक रंग देने का प्रयास िकया जा रहा है. भाजपा उम्मीदवार संतोष सिंह ने कहा कि चुनाव में भाजपा के हक में बेहतर मतदान से टीएमसीकार्यकर्ता बौखला कर ऐसे कदम उठा रहे हैं.
िशविर में 35 यूनिट रक्त संग्रह
बांकुड़ा. समाजसेवी निमाई मांझी के प्रयास से तथा दुर्लभपुर ट्रक ऑनर्स एसोसियेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यहां 35 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. समाजसेवी श्री मांझी ने कहा कि 10-15 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
किंतु इस बार ब्लड बैंक में रक्त की कमी के कारण शिविर का आयोजन िकया गया. जिला परिषद सदस्य मंगला मांझी समेत 35 लोगों ने रक्तदान िकया. शिविर में उपस्थित बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ पंचानन कुंडू ने कहा िक रक्त संकट को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं, संगठन ने रक्तदान शिविर िकया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें