सीबीएसइ के निदेशक ने सभी संबद्ध स्कूलों को भेजा दिशा निर्देश
कम खर्चीला होने के साथ-साथ रोचक जानकारियों का है भंडार
आसनसोल : सीबीएसइ से संबद्ध स्कूलों में कक्षा नौवीं व कक्षा 10वीं के छात्रों के लिये ऑनलाइन लैब्स (ओ-लैब्स) शुरू किये जायेंगे. सीबीएसइ के निदेशक ने सभी संबद्ध स्कूलों को पत्र भेज कर ओ-लैब्स के लिये शिक्षकों व छात्रों को प्रोत्साहित करने को कहा है. यह परंपरागत लैब से रोचक व कम खर्चीला होने के साथ ही अधिक जानकारियों से भरा है. इसके लिये भारत सरकार का इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग आर्थिक सहयोग कर रहा है. खास बात यह है कि ओ -लैब्स में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी के साथ ही मैथेमेटिक्स व अंग्रेजी के छात्रों के लिये भी बहुत कुछ होगा. इससे स्कूलों को परंपरागत लैब की उलझनों से निजात मिल जायेगी.
शिक्षकों को नि:शुल्क प्रशिक्षण: इसके लिए शिक्षकों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है.उन्हें ओ-लैब्स के संचालन व प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जायेगी. जिससे बच्चों को समझने में कोई दिक्कत न हो. सीबीएसइ की ओर से स्कूलों के छोटे छोटे समूह बना कर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. सीबीएसइ एकेडमिक को संयुक्त निदेशक डॉ श्वेता सिंह ने प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर कहा है कि शिक्षकों को ओ-लैब्स के प्रशिक्षण में शामिल होने के लिये प्रोत्साहित करें.
क्या है ओ लैब्स की विशिष्टता: ऑनलाइन लैब की पढ़ाई में काफी उपयोगिता बढ़ी है. इसे भी एडवांस टीचिंग सिस्टम का एक हिस्सा माना जा रहा है. पढ़ाई में प्रयोग धर्मिता को बढ़ावा देने के लिये सीबीएसइ ने स्कूलों में नौवीं कक्षा व 10वीं कक्षा के छात्रों को ऑनलाइन लैब की सुविधा दी है. बच्चे को ऑनलाइन प्रयोग के लिये भी इसमें कई विकल्प दिये गये है. फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी व मैथेमेटिक्स के साथ ही अंग्रेजी में भी एक्सपेरिमेंट के विकल्प दिये गये है.
