Advertisement
ममता की चुनावी सभा की तैयारी जोर-शोर से
रुपनारायणपुर : हिंदूस्तान केबल्स हाइ स्कूल मैदान में बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुनावी सभा की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं. हेलीपैड और मंच सज्जा की तैयारियां जोरों से चल रही है. बुधवार को तृणमूल सुप्रीमो सह मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी बाराबनी में पार्टी उम्मीदवार सह निवर्तमान विधायक विधान उपाध्याय के समर्थन में चुनावी […]
रुपनारायणपुर : हिंदूस्तान केबल्स हाइ स्कूल मैदान में बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुनावी सभा की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं. हेलीपैड और मंच सज्जा की तैयारियां जोरों से चल रही है. बुधवार को तृणमूल सुप्रीमो सह मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी बाराबनी में पार्टी उम्मीदवार सह निवर्तमान विधायक विधान उपाध्याय के समर्थन में चुनावी सभा करेंगी.
हैलीपेड के चारों ओर पूरे मैदान को गोबर मिट्टी से मंगलवार को लिपाई की गयी. ताकि हेलीकॉप्टर के मैदान पर उतरने से चारों ओर धूल ना उड़े. उम्मीदवार श्री उपाध्याय ने प्रचार अभियान में अपना पूरा दम खम लगा दिया है. दीवार लेखन, पोस्टर, बैनर, होर्डिग से पूरे क्षेत्र को पाट दिया है.
उनके यहां स्टार प्रचारकों में बुधवार को मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी आमसभा को संबोधित करेंगी. गुरुवार को सिने अभिनेत्री सह सांसद शताब्दी राय पूरे क्षेत्र मे रोड शो करेगी. शुक्रवार को सांसद मुकुल राय और सांसद सह सिने स्टार दीपक अधिकारी उर्फ देव बाराबनी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. श्री उपाध्याय ने कहा कि पिछले पांच वर्षो में बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य हुआ है वह वाममोर्चा के 34 साल के शासनकाल में नहीं हुआ. विकास कार्य लोगों को दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement