जामुड़िया. बोगड़ा गांव में कीर्तन के दौरान तृणमूल तथा भाजपा कर्मियों में हुई मारपीट में तीन भाजपा कार्यकर्ता एवं एक टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गये. भाजपा कर्मियों को िजला अस्पताल में भरती िकया गया है जबकि टीएमसी कर्मियों को कल्ला अस्पताल में भरती िकया गया है. भाजपा उम्मीदवार संतोष सिंह ने आरोप लगाया िक बोगड़ा ग्राम में कीर्तन के दौरान शराब के नशे में तृणमूल कर्मी पिंटू सिंह ने अपने सािथयों के साथ भाजपा कर्मी कृष्णा बाउरी, अमित बाउरी तथा ए बाउरी के साथ मारपीट की. कृष्णा बाउरी की आंख में, अमित बाउरी के िसर में, ए बाउरी के कंधे में चोट आई है.
भाजपाइयों ने श्रीपुर फांड़ी में शिकायत दर्ज कराई है. दूसरी ओर पिंटू सिंह ने भी श्रीपुर फांड़ी में बोगड़ा ग्राम के बाउरी पाड़ा के भाजपा कर्मी राजू बाउरी, अरुप बाउरी, ए बाउरी सहित आठ लोगों के विरुद्ध श्रीपुर फांड़ी में मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि न्यूसातग्राम निवासी रजक हेला तथा शक्ति हेला के विवाद को छुड़ाने के क्रम में भाजपा कर्मी ने उसके पिता रामेश्वर सिंह के साथ मारपीट की.
भाजपा कर्मी पर नल तोड़ने का आरोप : रानीगंज भाजपा ग्रामीण मंडल के कोषाध्यक्ष निमचा कोलियरी निवासी रमाशंकर प्रसाद पर निमचा देवी स्थान में लगे पीएचई नल तोड़ने का आरोप कर स्थानीय लोगों ने जनहस्ताक्षर अभियान चलाकर निमचा फांड़ी को उसकी प्रति सौंप दी.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने रमाशंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया एवं निमचा फांड़ी ने बेलबांड भरा कर छोड़ दिया. टीएमसी नेता अर्जुन िसंह ने बताया कि रामेश्वर प्रसाद ने देवी स्थान में लगे एकमात्र नल को गुस्से में आकर तोड़ डाला.
इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. उत्तेजित निवासियों ने रमाशंकर की इस गैरकानूनी हरकत को देखकर निमचा पुलिस के पास शिकायत की. दूसरी ओर, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संदीप गोरा ने रमाशंकर पर लगाये आरोप को नकारते हुए कहा कि िपछले िदन एक ट्रक को बैक करने के दौरान नल टूट कर गिर गया. रमाशंकर नल को उठा रहा था तभी स्थानीय तृणमूल कर्मी शिबू यादव और रमाशंकर सिंह ने उससे मारपीट की. बाद में जनहस्ताक्षर करवा कर पुलिस के पास शिकायत की. गलती नहीं होने पर भी रमाशंकर नल को खुद के खर्चें पर बनाने को तैयार था.