Advertisement
तृणमूल नेता के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन
जामुड़िया : सातग्राम एरिया अंतर्गत मॉर्डन सातग्राम कोलियरी में कार्यरत टीएमसी नेता सुखमय पांडे द्वारा बीते चार फरवरी को सहायक प्रबंधक गौरव चदवाल के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने के आरोप में सस्पेंड किये जाने के विरोध सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार मॉर्डन सातग्राम इंटक समर्थकों ने प्रदर्शन किया तथा प्रबंधक को ज्ञापन […]
जामुड़िया : सातग्राम एरिया अंतर्गत मॉर्डन सातग्राम कोलियरी में कार्यरत टीएमसी नेता सुखमय पांडे द्वारा बीते चार फरवरी को सहायक प्रबंधक गौरव चदवाल के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने के आरोप में सस्पेंड किये जाने के विरोध सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार मॉर्डन सातग्राम इंटक समर्थकों ने प्रदर्शन किया तथा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. इंटक नेता सजीवन महतो, पीके तिवारी, सुखमय पांडे आदि ने इसका नेतृत्व किया.
इंटक नेताओं ने बताया कि कोलियरी के एक श्रमिक को हाजिरी कर घर वापस जाने की अनुमति दे दी गयी. इंटक सदस्य सुखमय पांडे ने इसका विरोध किया. उसका समर्थन करने के बजाय प्रबंधन ने सस्पेंड कर चाजर्शीट दे दिया. उन्होंने कहा कि सुखमय का निलंबन वापस लेना होगा. प्रबंधन ने 72 घंटा में आरोप पत्र का जबाब मांगा था. जिसका जबाब देकर मामले की सटीक जांच करने की मांग की गयी है.
उन्होंने कहा कि कई श्रमिकों से अपर ग्रेड में कार्य कराया जा रहा है. पर उनका ग्रेड नहीं बढ़ा रही है. नगर निगम क्षेत्र में आवासीय भत्ता के रुप में बेसिक के दस प्रतिशत राशि के भुगतान का प्रावधान है. पर स्थानीय एजेंट इस नियम को पालन नहीं कर रहे है. कोलियरी एजेंट ने कहा कि सुखमय पांडे अक्सरहां नशे में आकर पिट में कार्य करनेवाले श्रमिकों को परेशान करते हैं.
अधिकारियों के साथ र्दुव्यवहार करते थे. बीते छह माह में कई बार उन्हें अपना आचरण बदलने के लिये कहा गया पर अपना रवैया न बदलते देख प्रबंधन को यह कदम उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement