22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलियापुर में पकड़ा गया 70 टन अवैध कोयला, दो ट्रक जब्त

कोयला के अवैध कारोबार पर नकेल कसने में सुरक्षा एजेंसियों हरसंभव कोशिश कर रही हैं. फिर भी कोयला चोरी व तस्करी नहीं थम रही है. झारखंड से अवैध कोयला विभिन्न मार्गों से होकर पश्चिम बंगाल लाया जा रहा है. एक बार और इसका खुलासा शुक्रवार को हुआ. बाराबनी थाना क्षेत्र के गौरांडी-आसनसोल मुख्य मार्ग पर बलियापुर में इसीएल सुरक्षा विभाग और सीआइएसएफ की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर कुल 70 टन अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को पकड़ लिया.

आसनसोल.

कोयला के अवैध कारोबार पर नकेल कसने में सुरक्षा एजेंसियों हरसंभव कोशिश कर रही हैं. फिर भी कोयला चोरी व तस्करी नहीं थम रही है. झारखंड से अवैध कोयला विभिन्न मार्गों से होकर पश्चिम बंगाल लाया जा रहा है. एक बार और इसका खुलासा शुक्रवार को हुआ. बाराबनी थाना क्षेत्र के गौरांडी-आसनसोल मुख्य मार्ग पर बलियापुर में इसीएल सुरक्षा विभाग और सीआइएसएफ की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर कुल 70 टन अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को पकड़ लिया. ट्रक नंबर डब्ल्यूबी 21/1977 का चालक नाला (झारखंड) इलाके का निवासी राजीव घोष और खलासी जीतेन मंडल की हिरासत में लिया.

यह देखते ही इसके पीछे रोकी गयी ट्रक संख्या बीआर 52जी/2479 का चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुए. दोनों ट्रकों में 35 टन करके कोयला लोड था. कोयला लदे दोनों गाड़ियों के साथ चालक व खलासी को बाराबनी थाना पुलिस के हवाले किया गया और इसीएल सालानपुर एरिया के क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी की शिकायत पर बाराबनी थाना में उक्त दोनों ट्रकों के मालिक, चालक व खलासी के खिलाफ कांड संख्या 29/25 में बीएनएस की धारा 303(2)/317(2)/317(4)/61(2) तथा 21एमएम (डीएंडआर) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि यह दोनों गाड़ियों में नाला इलाके से अवैध कोयला लोड किया गया था और बंगाल के किसी उद्योग में सप्लाई के लिए जा रहा था.

गौरतलब है कि बंगाल के विभिन्न उद्योगों में कोयले की जरूरत का एक बड़ा हिस्सा झारखंड से आता है. इसमें वैध और अवैध दोनों प्रकार का कोयला शामिल रहता है. यह कोयला कुल्टी थाना क्षेत्र के एनएच-19 के रास्ते या फिर बाराबनी थाना क्षेत्र के रास्ते बंगाल में प्रवेश करता है. कुल्टी थाना क्षेत्र में भी बंगाल झारखंड बॉर्डर पर अनेकों बार अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ाया है और मामला भी हुआ है. बाराबनी थाना क्षेत्र इलाके में भी अनेकों बार झारखंड से अवैध कोयला लेकर आ रही ट्रकें पकड़ाई हैं. इसके बावजूद भी यह कारोबार खुलकर चल रहा है, जिसका खुलासा समय-समय पर होता है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह सारा अवैध कारोबार सिस्टम के माध्यम से चलता है. जब भी कोई सिस्टम से हटकर कार्य करने का प्रयास करता है तो फंस जाता है. पुलिस, सीआइएसएफ और इसीएल सुरक्षा विभाग समय-समय पर कार्रवाई करते रहते हैं, जिसमें अवैध कोयला पकड़ा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें