पानागढ़ : कांकसा जोनल सीपीएम ने सोमवार को आठ सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को थाना के समक्ष प्रदर्शन किया तथा थाना प्रभारी संजय घोष तथा सीआई विश्वजीत दास को ज्ञापन सौंपा.
इसके पूर्व वामफ्रंट समर्थकों ने जोनल कार्यालय से विशाल जुलूस निकाला. भीड़ को देख पुलिसकर्मियों ने थाना का मुख्य गेट बंद कर दिया. बाध्य होकर थाना गेट के समक्ष ही सड़क पर प्रदर्शनकारी बैठ गये.
तैयार मंच से माकपा जिला नेता विरेश मंडल ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि तृणमूल शासन में पुलिस सीपीएम समर्थकों और कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगा कर फंसा रही है. दो पार्टी कार्यालयों पर तृणमूल से जुड़े अपराधियों ने कब्जा कर लिया है.
पुलिस से शिकायत करने पर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. कबाड़ी पट्टी के व्यवसायियों से जबरन वसूली पुलिस कर रही है. कबाड़ी पट्टी के व्यवसायी पुलिस जुल्म के शिकार हो रहे है. कांकसा तथा त्रिलोकचंद्रपुर ग्राम पंचायत के माकपा प्रधानों पर तृणमूली हमला बंद करना होगा. पट्टादार व वर्गादार को पुनस्र्थापित करना होगा.
नारी प्रताड़ना बंद कर पुलिस को सक्रिय भूमिका निभानी होगी. अविलंब पानागढ़ बाजार जीटी रोड तथा ड्रेन की सफाई के लिए नेशनल हाइवे ऑथरिटी के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था करनी होगी. माकपा नेता आलोक भट्टाचार्या, निर्मल कौर, हरजीत सिंह निक्की, वंदना मंडल आदि उपस्थित थे.