Advertisement
बमबाजी, थानेदार का तबादला
पाडुई थाना के चार गांवों में भाजपा, तृणमूल कर्मियों में संघर्ष नौ माह में पांच थानेदारों की तैनाती के बाद भी संघर्ष पुलिस महानिरीक्षक (पश्चिमांचल) ने की समीक्षा बैठक पानागढ़ : वीरभूम जिले के पाड़ुई थाना क्षेत्र के मंगलडीही ग्राम पंचायत क्षेत्र के चार गांवों-हांसड़ा, गोरापाड़ा, बेलपाड़ा तथा छातारबांध में सोमवार की रात भर भाजपा […]
पाडुई थाना के चार गांवों में भाजपा, तृणमूल कर्मियों में संघर्ष
नौ माह में पांच थानेदारों की तैनाती के बाद भी संघर्ष
पुलिस महानिरीक्षक (पश्चिमांचल) ने की समीक्षा बैठक
पानागढ़ : वीरभूम जिले के पाड़ुई थाना क्षेत्र के मंगलडीही ग्राम पंचायत क्षेत्र के चार गांवों-हांसड़ा, गोरापाड़ा, बेलपाड़ा तथा छातारबांध में सोमवार की रात भर भाजपा और तृणमूल कर्मियों के बीच जम कर संघर्ष हुआ. रात भर बमबाजी और गोलीबारी के कारण पूरा क्षेत्र आतंक के साये में रहा.
हमलावरों ने कई घरों में बमों से प्रहार कर कई घरों में तोड़फोड़ व लूट की. कई बाइक व वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बम लगने से छातारबांध निवासी तृणमूल समर्थक पंचायत सदस्य मेहबूबा वीवी तथा उनके पति एनामूल शेख गंभीर रुप से घायल हो गया. दोनो को सिउड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया. एनामूल की अवस्था चिंताजनक होने पर उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है. इधर हिंसा रोकने में विफल रहे स्थानीय थाना प्रभारी अमरजीत विश्वास को पुलिस लाइन में क्लोज किया गया है.
उनके स्थान पर दुबराजपुर थाना के प्रभारी नीलोत्पल मिश्र को तैनात किया गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक (पश्चिमांचल) सिद्धीनाथ गुप्ता मंगलवार को विरभूम पहुंचे व पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार सहित वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की. दूसरी ओर थाना प्रभारी के लाइन क्लोज होने के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि राजनीतिक वर्चस्व को लेकर भाजपा तथा तृणमूल कर्मियों के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके पहले भी थाना के कई क्षेत्रों में दोनों पार्टियों के कर्मियों के बीच संघर्ष हो चुका है.
सोमवार की रात्रि अचानक फिर से दोनों पार्टियों के समर्थक आमने-सामने हो गये तथा बमबाजी व फायरिंग शुरू हो गयी. कुछ समय में ही यह संघर्ष चार गांवों में फैल गया. इस हमले में तृणमूल समर्थक दंपती शेख एनामूल व उनकी पत्नी मेहबूबा वीवी बम के हमले में घायल हो गयी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. चिकित्सकों ने एनामूल की अवस्था चिंताजनक बतायी है.
घटना के बाद पाड़ुई थाना के साथ-साथ सिउड़ी पुलिस लाइन तथा बोलपुर थाना से भारी संख्या में पुलिस बल और रैफ को उक्त गांवों में भेजा गया है. पाड़इरु थाना क्षेत्र में बढ़ रहे लगातार संघर्ष की घटना को लेकर दोनों राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर हमले का आरोप लगा रहे है. आम ग्रामीणों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है.
उनका कहना है कि पुलिस सत्ता पक्ष के अपराधियों के इशारे पर ही काम कर रही है. पुलिस को साथ में लेकर ही तृणमूल वाहिनी भाजपा समर्थित उक्त गांवों पर हमला कर रही है. जिसके कारण स्थिति और विस्फोटक हो रही है.
राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई रोकने में विफल रहने के कारण स्थानीय थाना प्रभारी अमरजीत विश्वास को मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन क्लोज कर दिया है. अमरजीत को सिउड़ी पुलिस लाइन भेजा गया है. पाड़ुई के नये थानेदार नीलोत्पल मिश्र को बनाया गया है. नीलोत्पल दुबराजपुर थाना के प्रभारी थे.
पाड़ुई में राजनीतिक झड़प को लेकर विगत नौ माह में पांच ओसी बदले जा चुके है. लेकिन क्षेत्र में शांति नहीं लौट रही है.
पुलिस महानिरीक्षक (पश्चिमांचल) श्री गुप्ता विरभूम जिला पहुंचे और पुलिस अधीक्षक श्री कुमार समेत वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ सिउड़ी पुलिस लाइन में बैठक कर स्थिति की समीक्षा की. पाड़ुई में पुलिस गश्ती बढ़ाने तथा विशेष नजरदारी रखने पर भी जोर दिया गया.
इसके लिये अतिरिक्त फोर्स लगाये जाने पर विचार किया गया. गौरतलब है कि आगामी वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पाड़ुई के इन गांवों में भाजपा की बढ़ते जनाधार को देखते हुए तृणमूल की विशेष नजरदारी है. चुंकि मंगलडिही पंचायत अंतर्गत 29 हजार वोटर है. जो कि प्रार्थी के हार जीत को लेकर अपनी भूमिका निभाते है. और ये अल्पसंख्यक भाजपा की ओर मुड़ रहे है. जिसे लेकर तृणमूल जिला नेताओं पर दबाब बढ़ा है.
इधर थानेदार को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. विरभूम के तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने कहा कि थानेदार का तबादला जरूरी था, क्योंकि वह भाजपा कर्मियों को प्रोत्साहित कर हिंसक घटनाओं को बढ़ावा दे रहा था. नये थानेदार को शांति पर अधिक जोर देना चाहिए तथा अपराधियों की नकेल कसनी चाहिए. दूसरी तरफ भाजपा विधायक ने कहा कि थानेदार के तबादले से स्थिति में कोई बदलाव नहीं आयेगा. थानेदार वहीं करता है जो उसे स्थानीय सत्ताशीन नेताओं से निर्देश प्राप्त होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement