Advertisement
सड़क निर्माण रोका पुलिस ने
आसनसोल : वार्ड संख्या 32 अंतर्गत शीतला नूतन पाड़ा स्थित इंदिरा आवास कॉलोनी के निवासियों ने रविवार को खिचड़ी भोग आयोजित किया. स्थानीय निवासी दिलीप रूईदास, चंदन बाउरी ने बताया कि कॉलोनी में अधिसंख्य निवासी दिहाड़ी मजदूर हैं. मुख्य सड़क नहीं होने से बाइपास होकर आना पड़ता था. इससे काफी समस्या होती थी. शनिवार को […]
आसनसोल : वार्ड संख्या 32 अंतर्गत शीतला नूतन पाड़ा स्थित इंदिरा आवास कॉलोनी के निवासियों ने रविवार को खिचड़ी भोग आयोजित किया. स्थानीय निवासी दिलीप रूईदास, चंदन बाउरी ने बताया कि कॉलोनी में अधिसंख्य निवासी दिहाड़ी मजदूर हैं.
मुख्य सड़क नहीं होने से बाइपास होकर आना पड़ता था. इससे काफी समस्या होती थी. शनिवार को स्थानीय निवासियों ने अपने स्तर से सड़क बनाना शुरू किया. आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने जमीन का मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण कार्य बंद करा दिया. शनिवार को ही खिचड़ी भोज का निर्णय लिया गया था. गौरतलब है कि सड़क की जमीन का मालिकाना विवाद कोर्ट में लंबित है. जमीन पर धारा 144 लागू है. विवाद के कारण ही नगर निगम के स्तर से सड़क नहीं किया जा रहा है. स्थानीय निवासी रासो रूईदास ने मालिकाना का दावा कोर्ट में किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement