13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

88 नंबर वार्ड के शिव मंदिर से 33 किलो का घंटा चोरी

चोरों ने मंदिर का एक विशाल घंटा चुरा लिया, जिसका वजन तकरीबन 33 किलोग्राम बताया जा रहा है और जिसकी कीमत लगभग 35,000 रुपये आंकी गयी है.

रानीगंज. रानीगंज के 88 नंबर वार्ड अंतर्गत ईस्ट कॉलेजपाड़ा इलाके में स्थित श्री श्री सिद्धिदाता शिव मंदिर में चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है. चोरों ने मंदिर का एक विशाल घंटा चुरा लिया, जिसका वजन तकरीबन 33 किलोग्राम बताया जा रहा है और जिसकी कीमत लगभग 35,000 रुपये आंकी गयी है. मंदिर कमेटी से जुड़े वीरेन बाउरी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रोज की तरह जगत यादव नामक व्यक्ति सुबह मंदिर की साफ-सफाई करने आये थे.सुबह सबसे पहले उन्हीं की नजर चोरी पर पड़ी. उन्होंने तुरंत अन्य लोगों को सूचित किया. जांच में पता चला कि अपराधियों ने चोरी करने के लिए एक सुनियोजित तरीका अपनाया. मंदिर में रंग-रोगन के लिए रखी गयी. लकड़ी की सीढ़ी का इस्तेमाल करके वे ऊपर चढ़े. इसके बाद उन्होंने छत के एस्बेस्टस को तोड़कर उस लोहे की रॉड को काट दिया, जिससे घंटा लटका हुआ था, और घंटे की चोरी कर ली गयी. बताया जा रहा है कि अपराधी मंदिर के पीछे के दरवाजे से भीतर घुसे थे. मंदिर में रोजाना साफ-सफाई करने वाले जगत यादव ने बताया कि वह पिछले दो सालों से मंदिर में सेवा दे रहे हैं. उन्होंने कहा, “रोज की तरह मैं आज भी सुबह 4:30 बजे मंदिर में सफाई के लिये आया था. मैंने देखा कि एस्बेस्टस टूटा हुआ है और मंदिर का मुख्य घंटा गायब है. ” इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है और रानीगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

मंदिर कमेटी और स्थानीय निवासियों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और घंटे को बरामद करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel