दो अक्तूबर शाम पांच बजे से दोनों डैम से 32500 क्यूसेक करके पानी छोड़ने का जारी हुआ था निर्देश, शुक्रवार सुबह पौने नौ बजे से नया आदेश आसनसोल/नियामतपुर. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाबाव के कारण पिछले तीन दिनों से इलाके में हो रही भारी बारिश से निचले इलाके के लोगों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है. मैथन और पंचेत दोनों जलाशयों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. गुरुवार शाम पांच बजे से दोनों जलाशयों से 32500 क्यूसेक करके पानी छोड़ने का आदेश जारी हुआ था. शुक्रवार सुबह पौने नौ बजे से मैथन डैम से 42500 क्यूसेक करके और पंचेत से 27500 क्यूसेक करके पानी छोड़ने का आदेश दिया गया, जिसे अगले आदेश तक जारी रखने को कहा गया है. डैम के पानी से निचले इलाके के लोगों के लिए खतरा बन गया है. प्रशासन ने नदी के आसपास रहने वालों को अलर्ट जारी किया है कि नदी के पानी में न जायें. गौरतलब है कि डीवीसी और पंचेत डैम से पानी छोड़ने को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र के बीच हमेशा ही तनाव की स्थिति बनी रहती है. इन दोनों जलाशयों से अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़ने से हावड़ा तक के लोग प्रभावित हो जाते हैं. इसबार भी जिस तरह बारिश हो रही है, उससे यह अनुमान है कि दोनों डैम से और भी अधिक पानी छोड़ा जा सकता है. जिसके स्थिति और भी खराब हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

