15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

110.39 करोड़ की 24 योजनाओं का उद्घाटन व 51.69 करोड़ की 23 स्कीमों का शिलान्यास

जिला कलेक्टरेट भवन और एडीपीसी मुख्यालय भवन का हुआ उद्घाटन

जिला कलेक्टरेट भवन और एडीपीसी मुख्यालय भवन का हुआ उद्घाटन

मंत्री मलय घटक, जामुड़िया व रानीगंज के विधायक, सीपी, डीएम व अन्य अधिकारी रहे मौजूद

आसनसोल. दुर्गापूजा के पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बर्दवान जिला को बड़ा सौगात दिया. पूर्व बर्दवान में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से 51 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से निर्मित होनेवाली 23 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और 110.39 करोड़ रुपये की लागत से 24 परियोजनाओ का शिलान्यास किया. जिसमें 29.25 करोड़ की लागत से निर्मित जिला कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण और 18 करोड़ की लागत से निर्मित आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय भवन शामिल है. राज्य के श्रम, विधि व न्यायमंत्री मलय घटक, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, जिलाधिकारी पोन्नमबालम.एस व अन्य अधिकारी आसनसोल में उपस्थित रहकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखा और मंत्री श्री घटक ने फीता काटकर भवनों का उद्घाटन किया. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला कलेक्ट्रेट भवन में सारे प्रशासनिक आधिकरियों का कार्यालय जल्द ही शिफ्ट कर लिया जाएगा. फिलहाल अनेकों भवनों में इन आधिकरियों का कार्यालय है. पुलिस के अनुसार विभिन्न जगहों पर टुकड़ों में बंटी पुलिस आधिकरियों का कार्यालय भी मुख्यालय में आ जायेगा. इससे एक छत के नीचे कार्य करने में सभी को सुविधा मिलेगी और आम जनता को भी इसका लाभ मिलेगा. गौरतलब है कि एक सितंबर 2011 को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट का गठन हुआ और सात अप्रैल 2017 को पश्चिम बर्दवान जिला बना था. पुलिस कमिश्नरेट का अपना कोई मुख्यालय भवन नहीं था और जिला कलेक्ट्रेट का अपना कोई भवन नहीं था. दुर्गापूजा से पहले दोनों को अपना भवन मिल गया. इससे आम जनता के साथ आधिकारियों को भी सहूलियत होगी.

मुख्यमंत्री ने 110 करोड़ की लागत से बनी जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उसमें अनेकों जल परियोजना, सड़क, पुल, सुस्वास्थ केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, मार्केट काम्प्लेक्स का निर्माण, आसनसोल नगर निगम के दो नम्बर बोरो कार्यालय प्रशासनिक भवन आदि शामिल है. 51.69 करोड़ की लागत से जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उसमें तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कलवर्ट, छह सुस्वास्थ केंद्र, ग्रामीण सड़कों की मरम्मत, तीन प्रखंड जनस्वास्थ्य केंद्र, सड़कों की मरम्मत, आसनसोल जिला ब्लड बैंक का विस्तारीकरण, दो ओपन मार्केट का शेड आदि का निर्माण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel