आसनसोल.
भाजपा नेता गिरिराज सिंह के मुसलमानों को लेकर दिये गये विवादित बयान की कांग्रेस माइनॉरिटी सेल ने तीखी निंदा की. मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के माइनॉरिटी सेल के जिला उपाध्यक्ष सरफराज अहमद ने कहा कि यह बयान शर्मनाक है और देश के मुसलमानों के प्रति भेदभावपूर्ण सोच को दर्शाता है. कहा कि मुसलमान देश में सबसे अधिक टैक्स भरते हैं और बीपीएल कार्डधारकों को राशन मिलता है. ऐसे में इस समुदाय के खिलाफ ऐसा बयान असहनीय है.भाजपा की सोच पर सवाल
सरफराज अहमद ने कहा कि आज मुसलमान राष्ट्र के विकास में बढ़-चढ़ कर भागीदारी कर रहे हैं. सोफिया कुरैशी जैसी बेटियां कर्नल के पद पर देश की सेवा कर रही हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि यदि भाजपा समानता की सीखना चाहती है तो राहुल गांधी से सीख सकती है.कांग्रेस में नये सदस्य शामिल
मौके पर कांग्रेस माइनॉरिटी सेल के जिलाध्यक्ष फिरोज खान, आसनसोल दक्षिण ब्लॉक अल्पसंख्यक अध्यक्ष वाजिद हुसैन, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद जिशान और आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शाह आलम मौजूद थे. शाह आलम ने बताया कि पांच लोगों को कांग्रेस में शामिल किया गया, जिनमें दो कुल्टी और तीन रानीगंज के हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

