बांकुड़ा. जिले के कोतलपुर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे उसमें सवार करीब 15 यात्री घायल हो गये. गुरुवार रात हुई इस घटना में जख्मी यात्रियों को नजदीकी कोतलपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से तीन घायलों को विष्णुपुर हॉस्पिटल और एक जख्मी को आरामबाग अस्पताल शिफ्ट करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 8:00 बजे बांकुड़ा के कोतलपुर थाना क्षेत्र के सैनारा इलाके में स्टेट हाइवे -2 पर बस हादसे का शिकार हो गयी. तारकेश्वर से विष्णुपुर जा रही निजी बस रास्ते पर खड़े ट्रक से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दर्जनों यात्री घायल हो गये. घायलों को कोतलपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. हादसे की सूचना पाते ही कोतलपुर थाने की पुलिस और बीडीओ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

