जामुड़िया : इसीएल के श्रीपुर एरिया अंतर्गत निघा कोलियरी में रविवार को डोली का लीवर टूटने से 22 श्रमिकों की जान बाल-बाल बच गई. श्रमिक असगर अली खान ने बताया कि रविवार को कोलियरी के पांच नंबर पिट में प्रथम पाली 22 श्रमिक डोली में सवार नीचे खदान में जा रहे थे. अचानक डोली का लीवर टूट गया और सभी श्रमिक डोली में फंस गये.
Advertisement
निघा कोलियरी में डोली का लीवर टूटने से 22 श्रमिकों की जान बाल-बाल बची
जामुड़िया : इसीएल के श्रीपुर एरिया अंतर्गत निघा कोलियरी में रविवार को डोली का लीवर टूटने से 22 श्रमिकों की जान बाल-बाल बच गई. श्रमिक असगर अली खान ने बताया कि रविवार को कोलियरी के पांच नंबर पिट में प्रथम पाली 22 श्रमिक डोली में सवार नीचे खदान में जा रहे थे. अचानक डोली का […]
लिफ्ट में सवार श्रमिकों के चिल्लाने के बाद वहां मौजूद एक कर्मचारी ने किसी तरह से आपातकालीन लीवर को खींच दिया जिससे डोली रूक गई और सभी श्रमिकों की जान बच गयी. घटना के बाद गुस्साए श्रमिकों ने सुरक्षा के मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू किया.
इसीएल प्रबंधन द्वारा किसी तरह सभी श्रमिकों को वहां से सुरक्षित खदान से बाहर निकाला गया. खदान से बाहर आने के बाद श्रमिकों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. सूचना मिलने के बाद जामुड़िया थाना पुलिस के साथ सीआईएसफ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और श्रमिकों को शांत कराया गया. श्रमिकों ने घटना की जांच कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक जेसी राय ने बताया कि घटना के 15 मिनट के अंदर ही श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल दिया गया. आरोप है कि इस दौरान अंचल के श्रमिक नेता सह ब्लॉक टाउन टीएमसी अध्यक्ष साधन राय ने अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया.
सहायक प्रबंधक लक्ष्मण पाल और सेफ्टी अधिकारी दीपक कुमार के साथ धक्का मुक्की की गयी. इस घटना से अधिकारी काफी सहमे हुए हैं. इसकी जानकारी इसीएल के उच्च अधिकारियों को दी गई है एवं उनके आदेश के पश्चात पुलिस की कार्रवाई भी की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement