12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीबी कॉलेज में 16 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये

आसनसोल : बीबी कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के उद्देश्य से कॉलेज परिसर को 16 नये हाईटेक कैमरों से लेस किया गया है. कॉलेज परिसर, कॉरिडोर, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, गर्ल्स एवं ब्वॉयज होस्टल, प्रशासनिक भवन संलग्न इलाकों में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जायेगी. सीसीटीवी कैमरों को कॉलेज के अधिकृत […]

आसनसोल : बीबी कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के उद्देश्य से कॉलेज परिसर को 16 नये हाईटेक कैमरों से लेस किया गया है. कॉलेज परिसर, कॉरिडोर, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, गर्ल्स एवं ब्वॉयज होस्टल, प्रशासनिक भवन संलग्न इलाकों में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जायेगी.

सीसीटीवी कैमरों को कॉलेज के अधिकृत अधिकारी अपने मोबाइल और लेपटॉप से भी नियंत्रीत कर सकेंगे. सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम प्रशासनिक भवन को बनाया गया है. कैमरों की संख्या बढ़ाये जाने के साथ ही नियंत्रण कक्ष में एक अतिरिक्त कंप्यूटर स्क्रिन लगाया गया है.

इन कैमरों को कंट्रोल रूम कक्ष से जोड़ दिया गया है. कैमरे लगाये जाने से कॉलेज परिसर में बाहरी या आंतरिक लोग किसी प्रकार के दुस्साहसिक गतिविधियों में हिस्सा लेने से बचेंगे और कॉलेज का माहौल सुरक्षित रहेगा. इससे पहले कॉलेज में 48 सीसीटीवी कैमरे थे.

प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु ने नये सीसीटीवी कैमरों के बारे में अध्यापकों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि कैमरे लगाये जाने से छात्र और कर्मचारियों में अपने दायित्व को लेकर प्रतिबद्धता रहेगी. छात्र भी कक्षा के समय बाहर कहीं भी समय व्यतीत नहीं करेंगे. रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. ज्योतिर्मय घोष, भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. परिमल घोष आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें