कूचबिहार : 42 किग्रा इलिश मछली के साथ 3 लोगों को मेखलीगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त खबर पाकर मेखलीगंज सीमांत इलाके से मेखलीगंज थाना पुलिस ने एक लाल रंग की गाड़ी को रोका और तलाशी ली.
गाड़ी से 42 किग्रा इलिश मछली बरामद हुई. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग बांग्लादेश सीमांत से लाकर मछली बाजार में बेचने जा रहे थे. पकड़े गये तीनों व्यक्ति का नाम विष्णुपद राय, विमल राय व रतन राय है. तीनों कुचलीबारी थाने के वाशिंदे हैं.