28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ इस कदर है इनकी साइकिल की दीवानगी

देवीझोड़ा चाय बागान के श्रमिक सिबेल मिंज बाइक की तरह सजाकर रखते हैं अपनी साइकिल चोपड़ा : यह दुनिया विचित्रताओं से भरी है. यहां तरह तरह के शौक पालने वाले लोग हैं. उन्हीं में शुमार हैं उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा ब्लॉक के सीमावर्ती देवीझोड़ा चाय बागान के श्रमिक सिबेल मिंज. 35 वर्षीय सिबेल पर […]

देवीझोड़ा चाय बागान के श्रमिक सिबेल मिंज बाइक की तरह सजाकर रखते हैं अपनी साइकिल

चोपड़ा : यह दुनिया विचित्रताओं से भरी है. यहां तरह तरह के शौक पालने वाले लोग हैं. उन्हीं में शुमार हैं उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा ब्लॉक के सीमावर्ती देवीझोड़ा चाय बागान के श्रमिक सिबेल मिंज. 35 वर्षीय सिबेल पर अपनी साइकिल की दीवानगी इस कदर हावी है कि आज वे अपनी साइकिल के चलते इलाके में चर्चा का विषय बन गये हैं. सचमुच, अगर कोई दूर से इनकी साइकिल देखे तो उसे उसके मोटरसाइकिल होने का भ्रम हो सकता है. यह साइकिल केवल चाल से साइकिल है.
वरना रंग ढंग में इसने पूरी तरह मोटरबाइक का चोला पहन लिया है. इलाके में सभी इन्हें साइकिल प्रेमी के नाम से जानते हैं. ऐसा क्यों है तो जानने की जिज्ञासा करने पर पता चला कि इनकी साइकिल की कीमत मुश्किल से 800 से 1000 रुपये होगी. लेकिन इसकी साज सज्जा ऐसी है कि यह मोटरबाइक की तरह दिखती है.
सिबेल मिंज ने अपनी साइकिल के सामने मोटरबाइक का हेड लगाया है. साथ में हेडलाइट भी लगायी है. इनके अलावा साइड इंडिकेटर, सामने और पीछे नंबर प्लेट में ऑल इंडिया 1947 लगा है. साइकिल में पानी की बोतल रखने की जगह भी बनी है. मोटरसाइकिल की सीट तक लगा रखी है. ऐसी सुविधायुक्त साइकिल पर सवार होकर सिबेल 30-40 किमी की यात्रा कर लेते हैं. जहां भी रुकते हैं वहां इनकी साइकिल देखने के लिये उत्सुक लोगों की भीड़ लग जाती है.
कई लोग इन्हें चाय बिस्कुट ऑफर करते हैं तो कई इनकी सुविधायुक्त साइकिल खरीदने की पेशकश तक कर देते हैं. इस पर सिबेल थोड़ा नाराज होकर कहते हैं कि उनसे कोई भी बात पूछी जाये लेकिन साइकिल खरीदने की बात कोई न करे. शायद यह प्रस्ताव इनकी जज्बात को छू जाता है. बर्दाश्त नहीं कर पाते. कोई कोई यह भी कह देते हैं कि आप मेरी मोटरबाइक ले लो और अपनी साइकिल दे दो. इस पर इतने नाराज होते हैं कि वहां से चुपचाप चल देते हैं.
सिबेल अक्सर ट्यूशन से अर्जित रुपये से साइकिल में कोई न कोई नये पार्ट पुर्जे जोड़ते रहते हैं ताकि साइकिल में हमेशा नयापन लगे. इसी वजह से इलाके में सिबेल साइकिल प्रेमी के नाम से मशहूर हो गये हैं. लोग इनसे प्रेरणा ले रहे हैं यह जानकर इन्हें खुशी भी होती है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी इनके मुरीद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें