18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेतन बढ़ोतरी की मांग पर इसीएल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के निजी वाहन चालक हुए एकजुट

ऑनर्स एंड ड्राइवर एसोसिएशन से जुड़े इन चालकों ने अपनी मांगों को संगठन के सचिव को लिखित रूप में सौंपा है.

दो साल से वेतन स्थिर, नये टेंडर के बाद चालकों ने संगठन को सौंपा ज्ञापन जामुड़िया. ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत निजी वाहनों के चालकों ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर एकजुटता दिखायी है. ऑनर्स एंड ड्राइवर एसोसिएशन से जुड़े इन चालकों ने अपनी मांगों को संगठन के सचिव को लिखित रूप में सौंपा है.

दो साल से वेतन वृद्धि नहीं

चालकों ने पत्र में बताया कि पिछले दो वर्षों से उनके मासिक वेतन में कोई वृद्धि नहीं हुई है. वर्तमान में उन्हें 9,000 से 10,000 के बीच मासिक वेतन मिल रहा है. चालकों का कहना है कि बढ़ती महंगाई के दौर में यह राशि परिवार के भरण-पोषण के लिए अपर्याप्त है, जिससे असंतोष बढ़ रहा है.

टेंडर में किराया बढ़ा, वेतन स्थिर

चालकों की यह मांग ऐसे समय सामने आयी है, जब इसीएल प्रबंधन ने कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में निजी वाहनों के लिए नये टेंडर जारी किये हैं. चालकों का दावा है कि नये टेंडरों में वाहनों का दैनिक किराया पहले की तुलना में अधिक तय किया गया है. उनका कहना है कि जब वाहन मालिकों की आमदनी बढ़ रही है, तो उनके श्रम के अनुरूप मासिक वेतन में भी समान अनुपात में बढ़ोतरी होनी चाहिए.

35 से 40 चालकों की सामूहिक मांग

संगठन से जुड़े लगभग 35 से 40 चालक, जो लंबे समय से इन वाहनों का परिचालन कर रहे हैं, इस मांग को लेकर एक साथ सामने आए हैं और संगठन से हस्तक्षेप की अपेक्षा जता रहे हैं.

संगठन सचिव का आश्वासन

इस संबंध में ऑनर्स एंड ड्राइवर एसोसिएशन के सचिव दीपक दास ने चालकों की मांग को जायज बताया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जल्द ही चालकों और वाहन मालिकों की संयुक्त बैठक बुलायी जायेगी. बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद जो निर्णय होगा, उसी के आधार पर वेतन बढ़ोतरी पर विचार किया जायेगा. फिलहाल, चालकों की निगाहें संगठन की ओर से बुलायी जाने वाली बैठक पर टिकी हैं, जिससे कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के निजी वाहन चालकों को राहत मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel