18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडाल : संडे कटौती के विरोध में सीएल जामबाद ओसीपी और पैंच का काम ठप

आंदोलन के तहत संडे चालू रहने के बावजूद श्रमिकों ने काम नहीं किया, जिससे तीनों पालियों का कार्य पूरी तरह ठप रहा.

केकेएससी ने 246 संडे की मांग पर तीनों पालियों में कार्य बहिष्कार किया अंडाल. संडे कटौती के विरोध में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस की सीएल जामबाद शाखा कमेटी ने इसीएल के केंदा क्षेत्र की सीएल जामबाद ओसीपी और पैंच का काम बंद कर दिया. आंदोलन के तहत संडे चालू रहने के बावजूद श्रमिकों ने काम नहीं किया, जिससे तीनों पालियों का कार्य पूरी तरह ठप रहा.

यूनियन का आरोप, प्रबंधन की मनमानी

इस संबंध में केकेएससी एरिया जेसीसी सदस्य गौर चंद्र पाल, शाखा अध्यक्ष शिवराम बाउरी और सचिव गौतम पांडेय ने कहा कि सीएल जामबाद ओसीपी से कोयला उत्पादन हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब उत्पादन नहीं होता था, तब प्रबंधन जो भी संडे देता था, उस पर कोई आपत्ति नहीं की गयी. अब उत्पादन होने के बावजूद संडे कटौती करना प्रबंधन की मनमानी है, जिसे कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

246 संडे की मांग पर अड़े श्रमिक

नेताओं ने कहा कि श्रमिकों की मांग 246 संडे की है, जबकि प्रबंधन केवल 210 संडे दे रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि 36 संडे की कटौती किसकी की जाये. उनका कहना था कि एक-दो संडे की कटौती को किसी तरह मैनेज किया जा सकता है, लेकिन 36 संडे कम होना श्रमिक हितों के खिलाफ है. इसी कारण संडे में काम बंद करने का फैसला लिया गया.

जरूरी काम भी रहे बंद

केकेएससी नेताओं के अनुसार आंदोलन के तहत संडे को कोई भी ड्यूटी नहीं की गई और जरूरी काम भी बंद रहे. ओसीपी और पैंच, दोनों स्थानों पर उत्पादन और संबंधित गतिविधियां पूरी तरह ठप रहीं.

प्रबंधन का पक्ष

इस मामले में ओसीपी एजेंट गधाधर मंडल ने कहा कि एरिया से 210 संडे ही पास हुए हैं, जबकि केकेएससी 246 संडे की मांग कर रहा है. इसी मांग को लेकर चालू संडे में श्रमिकों ने काम नहीं किया, जिसके कारण ओसीपी और पैंच का काम पूरी तरह बंद रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel