केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का ऐलान
रानीगंज. ऑल इंडिया पोस्टल एम्पलाइज यूनियन ग्रुप सी की आसनसोल डिविजन इकाई की ओर से रविवार को रानीगंज स्थित सीएमएसआई भवन में जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की गयी. बैठक में पश्चिम बंगाल सर्कल के उपाध्यक्ष शांतनु मुखर्जी ने केंद्र सरकार पर डाक विभाग को समाप्त करने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया.
केंद्र की नीतियों पर कड़ा हमला
शांतनु मुखर्जी ने कहा कि रजिस्ट्री सेवाओं को हटाना, स्पीड पोस्ट से काम कराना जिससे आम लोगों का खर्च बढ़ रहा है, कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाना और डाक विभाग में आउटसोर्सिंग के प्रयास, विभाग को कमजोर करने की दिशा में उठाए गए कदम हैं. उन्होंने कहा कि इन नीतियों का संगठन कड़ा विरोध करता है.
रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग
बैठक में संगठन ने केंद्र सरकार की ओर से रिक्त पदों को समाप्त करने की मंशा का विरोध किया. नेताओं ने कहा कि डाक विभाग की कार्यक्षमता बनाए रखने के लिए तत्काल नियुक्ति जरूरी है और खाली पदों को खत्म करने का फैसला कर्मचारियों और आम जनता दोनों के हित में नहीं है.मान्यता विवाद में संगठन की जीत
शांतनु मुखर्जी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से संगठन की मान्यता समाप्त करने और एक अन्य श्रमिक संगठन को अवैध लाभ पहुंचाने के फैसले को कोलकाता हाइकोर्ट और झारखंड हाइकोर्ट में चुनौती दी गयी थी. दोनों मामलों में संगठन के पक्ष में फैसला आया, जिसे उन्होंने कर्मचारियों की एकजुटता की जीत बताया.
फरवरी में सर्व भारतीय सभा
केंद्र की नीतियों के खिलाफ आंदोलन तेज करने और डाक विभाग के अस्तित्व की रक्षा के लिए 26 से 28 फरवरी तक दीघा में सर्व भारतीय नेतृत्व की सभा आयोजित की जाएगी. इस सभा में भविष्य की रणनीति तय की जायेगी.
बड़ी संख्या में सदस्यों की भागीदारी
सभा में शांतनु मुखर्जी के अलावा सर्किल नेता देवांशु साहा, 12 जुलाई कमेटी के हीरक गांगुली, बैंक इंप्लाइज यूनियन के नेता विमल गोस्वामी, सीटू नेता देवीदास बनर्जी, आसनसोल डिवीजन के डिविजनल सेक्रेटरी समीर खां और रानीगंज जोन के समीर माझी सहित लगभग 150 सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

