13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा जिला अध्यक्ष का किया गया सम्मान

निगम चुनाव में जीत हासिल करना ही लक्ष्य : घरुई बर्नपुर : भाजपा के जिलाध्यक्ष फिर से निर्वाचित होने पर लखन घरुई को रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारण समिति के सदस्यों ने सम्मानित किया. मौके पर भाजपा के प्रदेश नेता पवन कुमार सिंह, आसनसोल दक्षिण मंडल अध्यक्ष संजय पाल चौधरी, दिलीप दे, पिंकी मिश्रा, […]

निगम चुनाव में जीत हासिल करना ही लक्ष्य : घरुई

बर्नपुर : भाजपा के जिलाध्यक्ष फिर से निर्वाचित होने पर लखन घरुई को रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारण समिति के सदस्यों ने सम्मानित किया. मौके पर भाजपा के प्रदेश नेता पवन कुमार सिंह, आसनसोल दक्षिण मंडल अध्यक्ष संजय पाल चौधरी, दिलीप दे, पिंकी मिश्रा, परिमल पाल, विद्युत कर्मकार, बच्चू भंडारी, शिखा झाप, रिंकू गुप्ता, रूबि गुप्ता, सोनू भंडारी, मोहन हेला, अमित रजक, चंदन साव, धमेन्द्र यादव, महेश यादव, जटा शंकर तिवारी, पूनम तिवारी, पप्पू साव आदि उपस्थित थे. इस मौके पर श्री घरुई ने कहा कि जो लोग भाजपा परिवार से जुड़े हुए हैं, वे जानते हैं कि भाजपा की नीति दूसरे दलों से बिल्कुल अलग है.
तीन वर्ष के बाद यह चुनाव होता है. पार्टी का निर्देश है कि दो बार से अधिक किसी को मौका नहीं दिया जाता हैं. कोई बहुत अच्छा कार्य करता है तो पार्टी उसे एक के बाद फिर मौका देती हैं. उनके सहयोगी कर्मियों की तपस्या और बलिदान का परिणाम उनको मिला हैं. पार्टी ने उन्हें एक बार फिर से दायित्व दिया है. इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में भाजपा कर्मी एकत्रित हुए थे.
पंचायत चुनाव व लोकसभा चुनाव में जिस तरह से भाजपा को समर्थन मिला है, उसी तरह से विधानसभा चुनाव में भी समर्थन हासिल करने के लिए हमें काफी मेहनत करना होगा. बंगाल की जनता हम पर विश्वास कर रही है. उस विश्वास को कायम रखने के लिये लोगों से जुड़कर सामाजिक कार्य करना होगा. आगामी निगम चुनाव में परिश्रम कर जीत हासिल करना होगा. इसी लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें