दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के कोकोवेन थाना अंतर्गत गैमन ब्रिज मैदान में 1 जनवरी से नगर निगम द्वारा शुरू हुए 10 दिवसीय कल्पतरु मेला में पार्किंग में वाहन खड़ा करने को लेकर तृणमूल के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट की घटना से मेला में देखने आए दर्शकों में भय और दहशत व्याप्त हो गया.
मारपीट के दौरान पत्थरबाजी किए जाने से पार्किंग में रखे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मारपीट कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों में कल्पतरु नगर कॉलोनी निवासी जितेंद्र तांती, सुलिन्दर तांती एवं विकास शर्मा शामिल हैं.
शनिवार आरोपियों को दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया. जानकारी मुताबिक शुक्रवार की शाम मेला के गेट समीप एक कार खड़ी थी. मेन गेट पर कार खड़ी रहने के कारण मेला देखने आए दर्शकों को आवाजाही में समस्या हो रही थी. मेला कमेटी के सदस्य एवं घटनास्थल पर तैनात वोलेंटियरों ने चालक को कार हटाने का आग्रह किया. उसी दौरान कार से एक युवक निकलकर खुद को तृणमूल का करीबी बताकर हंगामा मचाने लगा. जिससे तनाव बढ़ गया. उपस्थित लोगों के समझाने के बाद उस समय मामला शांत हो गया.
घटने के कुछ ही देर के बाद रेल गेट इलाके से दर्जन भर से अधिक युवक पार्किंग के समीप आ धमके एवं शोर मचाते हुए पत्थरबाजी करने लगे. जिससे पार्किंग में मौजूद कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही मेला कमेटी के सदस्य पहुंचे. दोनों पक्षों के बीच झड़प होने लगी.
सूचना मिलते ही कोकोवेन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीन लोगों को हीरासत में ले लिया. खबर मिलते ही दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्थी प्रशासन से हंगामा मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि दुर्गापुर कल्पतरु मेला वर्षो से दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड (डीपीएल) द्वारा आयोजित किया जाता है. कुछ वर्षों से आयोजन को लेकर तृणमूल के गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया था.
इस वर्ष राज्य विद्युत विभाग की ओर से मेला की देखरेख का दायित्व दुर्गापुर नगर निगम को सौंपा गया है. निगम कुछ संस्थाओं को मेला के आयोजन का जिम्मा सौंपा है. मेला का दायित्व सौंपने के बाद भी तृणमूल की गुटबाजी सतह पर है. जिसका नतीजा शुक्रवार मेला में फिर देखने को मिला. दूसरी तरफ वार्ड पार्षद सुभाष मजूमदार ने कहा कि दोनों ही पक्ष तृणमूल के ही समर्थक हैं. मेला के आयोजन को लेकर कोई गुट का हंगामा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.