18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड नंबर 89 में सामूहिक शौचालय का गंदा पानी इलाके में फैलने से लोग परेशान

नालियां ओवरफ्लो होने से पानी खुले में बह रहा है, जगह-जगह कचरे का ढेर सफाई को लेकर प्रशासनिक उदासीनता के कारण लोगों में भारी नाराजगी. रानीगंज : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 89 में कूड़ेदान की कमी तथा नियमित सफाई ना होने से इलाके में कचरा की भरमार है. सफाई के प्रति प्रशासन की […]

नालियां ओवरफ्लो होने से पानी खुले में बह रहा है, जगह-जगह कचरे का ढेर

सफाई को लेकर प्रशासनिक उदासीनता के कारण लोगों में भारी नाराजगी.
रानीगंज : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 89 में कूड़ेदान की कमी तथा नियमित सफाई ना होने से इलाके में कचरा की भरमार है. सफाई के प्रति प्रशासन की उदासीनता के कारण लोगों में भारी नाराजगी है. लोगों का आरोप है कि ब्लीचिंग पावडर और कीटनाशक का छिड़काव नहीं होता है. फॉगिंग मशीन का उपयोग सिर्फ कुछ इलाकों में ही होता है. वार्ड पार्षद आरिज जलेश का दावा है कि उनके वार्ड में नियमित रूप से सफाई होती है. उनका यह दावा जमीनी हकीकत से काफी दूर है.
आंखों देखी ः वार्ड संख्या 89 के राजाबांध, चूड़ीपट्टी नया धौड़ा, डोमपाड़ा में नियमित कचरा साफ सफाई ना होने के कारण इलाके में दुर्गंध फैली हुई है. अधिकांश नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं. कूड़ेदान ना होने के कारण लोग जहां-तहां कचरा फेंकने पर मजबूर हैं. चूड़ीपट्टी, नया धौड़ा में नियमित नाली की सफाई ना होने के कारण नाली का पानी सड़कों पर फैला है. मोहल्ले में बरसों पहले कम्युनिटी शौचालय बनाया गया था. शौचालय का प्रयोग ना करने से यहां पर कचरे का ढेर पड़ा है. शौचालय के आसपास गंदा पानी जमा होकर दुर्गंध फैला है.
कहते हैं स्थानीय निवासी?ः चूड़ीपट्टी नयाधौड़ा की निवासी सुमित्रा देवी सिंह ने कहा कि उनके मोहल्ले में कभी कभार ही सफाई होती है. कूड़ेदान नहीं होने से लोग भी जहां-तहां कचरा फेंक देते हैं. जिससे पूरे इलाके में गंदी फैली हुई है.
चूड़ीपट्टी इलाके के निवासी विकास रवानी ने बताया कि माकपा के कार्यकाल में कम्युनिटी शौचालय बनाया गया था. शौचालय में नियमित सफाई ना होने के कारण शौचालय ओवरफ्लो हो कर उसका गंदा पानी बाहर फैल रहा है. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
चूड़ीपट्टी इलाके की निवासी साबिन चौधरी ने बताया कि मोहल्ले में सफाई नियमित रूप से होती है. बारिश के समय ड्रेनेज सिस्टम ठीक ना होने के कारण नाली का पानी ओवरफ्लो करता है. कीटनाशक तथा ब्लीचिंग का छिड़काव कभी कभार होता है.
डोमपाड़ा सुमन बाध्यकर, जयंत बाध्यकर तथा कृष्णा बाध्यकर ने कहा कि वर्षों पहले पार्षद वोट मांगने आये थे. उसके पश्चात उनका दर्शन नहीं हुआ. जनता किस हाल में जी रही है, इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. मोहल्ले का नाली ओवरफ्लो होने के कारण 24 घंटा मोहल्ले में दुर्गंध फैला रहता है. सफाई को लेकर प्रशासनिक उदासीनता के कारण लोगों का जीवन नर्क बन गया है.
डोमपाड़ा निवासी राजा बाध्यकर ने बताया की कभी-कभार कचरा की सफाई करवा दी जाती है. नाली की सफाई स्थानीय लोगों को करनी पड़ती है. ब्लीचिंग पावडर और कीटनाशक का छिड़काव नहीं होता है.
राजाबांध निवासी मेहताब खान ने बताया दूसरे मोहल्ले का कचरा यहां लाकर फेंक दिया जाता है. नियमित सफाई नहीं की जाती है. जिसके कारम मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इलाके में संक्रामक बीमारी का खतरा बना हुआ है. प्रशासन उदासीन है.
राजाबांध निवासी नगमा परवीन ने कहा कि उनके मोहल्ले में कीटनाशक और ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव नहीं होता है. मच्छर मारने के लिए फॉगिंग मशीन का उपयोग का सिर्फ मुख्य सड़कों पर ही होता है.
राजा बांध निवासी अफसाना खातून ने बताया सफाई कर्मी कचरे के ढ़ेर से सिर्फ ऊपर का कुछ कचरा निकाल कर ले जाते, बाकी वहीं छोड़ देते हैं. जिससे कचरा जमा होता रहता है. यहां कचरे का डंप बना दिया गया है. टूटा हुआ ठेला, रिक्शा आदि यहीं फेंक दिया जाता है. बच्चों के खेलने की जगह कचरे ने ले ली है.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद? ः 89 नंबर के वार्ड पार्षद आरिज जलेश ने कहा कि उनके वार्ड में 11हजार मतदाता पर 16 सफाईकर्मी हैं. कर्मियों को सफाई की सामग्री नहीं मिल पाने के कारण वे सही तरीके से सफाई नहीं कर पाते हैं. सामग्री के लिए आसनसोल नगर निगम में आवेदन किया गया है. ब्लीचिंग तथा कीटनाशक के छिड़काव समय-समय पर किया जाता है. मच्छर मारने के लिए फॉगिंग मशीन का उपयोग अक्सर होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें