नये वर्ष के पहले दिन से लोगों को किया जा रहा है जागरूक
जुर्माना का भी रखा गया है प्रावधान
दुर्गापुर : नए वर्ष के आगमन के बाद से ही शहर के विभिन्न इलाके में स्थित पार्क व पिकनिक स्पॉट पर लोगों द्वारा पिकनिक की जा रही है. रोजाना लोगों की भीड़ इन जगहों पर जुट रही है. लेकिन इस वर्ष प्रशासन ग्रीन पिकनिक पर ज़ोर देते हुए पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग और थर्मोकोल का उपयोग रोकने के लिए प्रतिबद्ध दिख रहा है.
इसी कड़ी में दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक में स्थित नाचन डैम के पिकनिक स्पॉट पर प्रतापपुर पंचायत समिति की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है. देखा जा रहा है कि समिति की ओर से डैम मे पिकनिक करने आए लोगों पर नजर रखने के साथ-साथ उन्हें इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
इसकी शुरुआत नए वर्ष के पहले दिन से कर दी गई थी. पहले दिन पंचायत के उप प्रधान संजय मुखर्जी के नेतृत्व में वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाया था. समिति द्वारा चलाये जा रहे अभियान का असर भी देखने को मिल रहा है. लोग प्रतिबंधित सामान से दूर हो रहे है और शाल, कागज के बने सामानों को अपना रहे हैं.
उप प्रधान संजय का कहना है कि पिकनिक स्थल पर प्रतिदिन काफी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने आते हैं. स्थल पर पर्यटकों द्वारा खाना बनाना और खाना खाने के लिए प्लास्टिक व थर्मोकोल की थाली, ग्लास व कटोरी का व्यवहार करते हैं. जिसके कारण पर्यटन स्थल पर गंदगी फैलती है. इसकी जगह पर
पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वाले शाल पत्ता, कागज व मिट्टी के बर्तन का व्यवहार करने का कहा गया है. आदेश नहीं मानने वालों से जुर्माना वसूलने की बात कही गई.