जामुड़िया : जामुड़िया थानांतर्गत शिवपुर धोवडांगा इलाके में बुधवार को हुई भू धंसान की घटना को लेकर राजनीति आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. भू धंसान की वजह से जहां लोग आतंकित हैं, वहीं विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता अब इस मामले को लेकर एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे हैं. आसनसोल के सांसद सह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने इस भू धंसान के लिए स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं पर दोषारोपण किया है.
Advertisement
भू-धंसान पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू
जामुड़िया : जामुड़िया थानांतर्गत शिवपुर धोवडांगा इलाके में बुधवार को हुई भू धंसान की घटना को लेकर राजनीति आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. भू धंसान की वजह से जहां लोग आतंकित हैं, वहीं विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता अब इस मामले को लेकर एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे हैं. आसनसोल […]
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो बुधवार शाम जामुड़िया के एक भाजपा नेता के घर आयोजित हुए जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे.
यहां पर जब पत्रकारों ने उनसे इस भू धंसान की घटनाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यहां इसीएल द्वारा यहां कोयला उत्खनन के बाद वहां बालू भराई कर दी जाती है. लेकिन तृणमूल कांग्रेस की देखरेख में यहां भू-माफिया और कोयला माफिया अवैध तरीके से बालू का उत्खनन करते हैं और उसकी भराई नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं.
वहीं नगर निगम के एमआईसी सह टीएमसी नेता पूर्ण शशि राय ने कहा कि सीआईएसएफ और कोयला केंद्रीय संपत्ति है और सीआईएसएफ होने के बावजूद भी क्यों नहीं बाबुल सुप्रियो इस पर अंकुश लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार विकासमूलक कार्यों पर ध्यान दे रही है.
लेकिन केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आरोप लगाकर उसे बदनाम कर रहे हैं. दूसरी ओर स्थानीय कांग्रेस नेता विश्वनाथ यादव भी धंसान प्रभावित इलाके में पहुंचकर लोगों से बातचीत की. उन्होंने आरोप लगाया कि इस अंचल के लोग काफी आतंकित हैं पर यह दुखद है कि अब तक प्रशासन या इसीएल की तरफ से किसी ने भी इनकी सुध नहीं ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement