दुर्गापुर : बढ़ी कीमतों पर लगाम लगाने के लिए हाल ही में केंद्र सरकार की विदेशों से प्याज आयात करने की घोषणा के बाद शिल्पांचल की सब्जी मंडियों में भी विदेशी प्याज की आवक शुरू हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद प्याज की कीमत जल्द ही काबू में आ जायेगी. मंगलवार सुबह सब्जी मंडी में अफगानी/तुर्की प्याज की बिक्री हो रही है.
शहर के प्रमुख सब्जी मंडी घोष मार्केट में इस विदेशी प्याज को लेकर लोगों में काफी कौतूहल देखा गया. देसी प्याज के मुकाबले एक-एक विदेशी प्याज का वजन सौ से लेकर 650 ग्राम तक है. हालांकि रंग और महक में यह देसी प्याज की तरह है. मंडी में विक्रेता रतन साव और राजेश साव ने बताया कि बीते कुछ दिनों से विदेशी प्याज की आवक शुरू हुई है.
बाजार में फिलहाल नब्बे रूपये तक बिक रहे हैं. आने वाले दिनों में दाम कमने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि हालांकि यह प्याज रंग और स्वाद में देसी प्याज की तरह ही है. लेकिन आकार में बड़ा होने के कारण होटल और ढाबावाले अधिक पसंद कर रहे हैं.