21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहासे की चादर में लिपटा शिल्पांचल सर्द हवाओं से सिहरा जन-जीवन

दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में सर्द हवा की वजह से कनकनी बढ़ गई है. इस वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त है. रविवार की सुबह कुहासा और सर्द हवाओं की वजह से लोग परेशान रहे. दिन में सूर्य व बादलों की आंखमिचौली जारी रही. पूरे दिन कभी भी खिलकर धूप नहीं निकली. […]

दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में सर्द हवा की वजह से कनकनी बढ़ गई है. इस वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त है. रविवार की सुबह कुहासा और सर्द हवाओं की वजह से लोग परेशान रहे. दिन में सूर्य व बादलों की आंखमिचौली जारी रही. पूरे दिन कभी भी खिलकर धूप नहीं निकली.

शाम होते-होते ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग के अनुसार कुहासा जारी रहने व इसके घने होने की संभावना जताई गई है. विभाग के आकलन के अनुसार आने वाले दिनों में लोगों को घना कुहासा झेलना पड़ेगा. तापमान में कमी आएगी. रविवार का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री व अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा.
आसनसोल में भी अमूमन यही नजारा था. सुबह से ही कोहरे की चादर लपेटे ही लोगों की शुरुआत हुई. सुबह से ही ठंड से लोग हलकान रहे. अहले-सुबह से लेकर काफी समय तक कुहासा कायम रहने से आवागमन में भारी परेशानी हुई. वाहन चालकों को लाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ रहा था. बढ़ती कनकनी के कारण लोग जल्द ही घरों को लौटते दिखे.
बढ़ती ठंड और रविवार का दिन होने के कारण शहर के विभिन्न बाजारो में लोगों की आवाजही कम देखी गयी. कई दुकानें भी देर से खुलीं. बाजरों में लोगों का टोटा देखा गया. सुबह में घने कुहासा के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. कुहासा के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी थी. वहीं, चाय की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ अधिक रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें