31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी जल परियोजना पर काम शुरू करने का फैसला

केएनयू में पानी की समस्या को लेकर बैठक हुई आसनसोल : आसनसोल सदर महकमा शासक देवजीत गांगुली ने गुरुवार को आसनासेल कोर्ट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में काजी नजरूल विश्वविधालय (केएनयू) में पानी की समस्या के मुद्दे को लेकर आसनसोल कोर्ट स्थित एसडीएम कार्यालय में बैठक की. जिसमें केएनयू के डॉ. परमलेन्दु बनर्जी, डॉ. चैताली […]

केएनयू में पानी की समस्या को लेकर बैठक हुई

आसनसोल : आसनसोल सदर महकमा शासक देवजीत गांगुली ने गुरुवार को आसनासेल कोर्ट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में काजी नजरूल विश्वविधालय (केएनयू) में पानी की समस्या के मुद्दे को लेकर आसनसोल कोर्ट स्थित एसडीएम कार्यालय में बैठक की. जिसमें केएनयू के डॉ. परमलेन्दु बनर्जी, डॉ. चैताली दत्त, शांतनु घोष, महेश्वर लाल दास, अभियंता आशीष नस्कर, अभियंता महेश बारीक आदि उपस्थित थे. केएनयू में पानी की समस्या को दूर करने के लिये पीएचई के माध्यम से नयी जल परियोजना का काम शुरू करने का निर्णय लिया गया.
जिसके तहत पीएचई अभियंता को डीपीआर जनवरी के अंत तक तैयार करने के निर्देश दिया गया. सदर महकमा शासक श्री गांगुली ने बताया कि केएनयू में पानी की समस्या का समाधान करने के लिये जल परियोजना का काम शुरू किया जायेगा. इस परियोजना के माध्यम से केएनयू में पानी की समस्या का संपूर्ण रूप से निष्पादन किया जायेगा. इस परियोजना को शुरू करने के लिये पीएचई अभियंता को जनवरी महीने के अंत तक डीपीएआर तैयार करने का निर्देश दिया गया.
इस परियोजना के लिये शीघ्र केएनयू को फंड आवंटित कर दिया जायेगा. साथ केएनयू के मुख्य द्वार से संलग्न चारदीवारी का निर्माण कार्य स्थानीय दुकानों के कारण रूका हुआ हैं. उन दुकानदारों को अपनी दुकानों को थोड़ा खिसकाने के लिये आदेश जारी किया जायेगा. विश्वविद्यालय के पीछे बड़ा गड्डा होने के कारण चारदीवारी का निर्माण नहीं हो पाया हैं. इस रास्ते को स्थानीय लोग आवागन के लिए उपयोग में लाते हैं.
इसे विधार्थियों को परेशानी होती है. इस गड्डे को भरने के लिये जामुड़िया से स्लेग लाने के लिये निर्देश दिया जायेगा. इस स्लेग से गड्डे को भरने के बाद वहां भी चारदीवारी का निर्माण किया जायेगा. आसनसोल नगर निगम द्वारा पानी की आपूर्ति के समय में बढोत्तरी करने की मांग की गयी है. जिसे लेकर निगम प्रशासन के संबधित विभाग को निर्देश जारी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें