पत्नी के किसी युवक के साथ फरार होने के बाद अवसाद में आ गया था पति
पानागढ़ : बीरभूम जिले के सिउड़ी भालुका ग्राम में मंगलवार को पत्नी की बेवफाई से दुखी पति ने अपनी दो संतानों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सिउड़ी थाना पुलिस ने भालुका ग्राम स्थित कैनल के पाड़ से मृतक सोम मरांडी, पुत्र राकेश मरांडी (7) व पुत्री सोनिया मरांडी (10) का मृत देह बरामद किया है.
सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक सोम मरांडी के भाई सुरेश मरांडी ने पुलिस को बताया कि सोम की पत्नी आरती मरांडी अपने पति व दो संतानों को छोड़ कर अन्य युवक के साथ फरार हो गयी थी.
इस घटना के बाद से ही सोम अवसाद में चला गया था. कल रात घर में कोई नहीं था. इसी बीच सोम ने अपनी दोनों संतानों को जहर देकर हत्या करने के बाद स्वयं भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
आज (मंगलवार) कैनल पाड़ पर सोम तथा उनकी दो संतानों का मृत देह पुलिस ने बरामद किया है. इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है. स्थानीय लोगों को अंदेशा है कि कही तीनों की हत्या तो नहीं की गयी है. पुलिस इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी नही कर रही है.