19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहाली की मांग पर लोगों ने ठप किया काम

चिनाकुड़ी : चिनाकुड़ी स्थित राधानगर रेलवे साइडिंग से चल रही कोयले की ट्रांसपोर्टिंग में लिफ्टर के पद पर बहाल किये जाने को लेकर चिनाकुड़ी बाउरीपाड़ा के लोगों ने सोमवार की रात से ही ट्रांसपोर्टिंग परिसेवा ठप कर दी है. इस मामले में समाचार लिखे जाने तक कोई समझौता नहीं हो सका था. जानकारी के अनुसार […]

चिनाकुड़ी : चिनाकुड़ी स्थित राधानगर रेलवे साइडिंग से चल रही कोयले की ट्रांसपोर्टिंग में लिफ्टर के पद पर बहाल किये जाने को लेकर चिनाकुड़ी बाउरीपाड़ा के लोगों ने सोमवार की रात से ही ट्रांसपोर्टिंग परिसेवा ठप कर दी है.

इस मामले में समाचार लिखे जाने तक कोई समझौता नहीं हो सका था. जानकारी के अनुसार चीनाकुड़ी स्थित राधानगर रेलवे साइडिंग से पुरुलिया जिला के दुमदुमी पॉवर हाउस में डम्फर द्वारा कोयले की ढुलाई की जाती है. इसमें लिफ्टर के रूप में कंपनी ने स्थानीय लोगों को काम पर रखा है. इस साइडिंग से हजारों लोगों का जीविकोपार्जन होता है. बाउरीपाड़ा के लोगों का कहना है कि जब हर पार्टी के लोगों को लिफ्टर के लिए काम पर रखा गया है तो हमलोगों को भी काम पर रखना होगा. हमलोग भी स्थानीय नागरिक हैं.

लोगों ने कहा कि जब तक हमें काम पर नहीं रखा जायेगा, ट्रांसपोर्टिंग का काम शुरू नहीं होने दिया जायेगा. दूसरी ओर कंपनी के लोगों का कहना है कि लिफ्टर के लिए मुझे जितने लोगों की जरूरत है, उन्हें काम पर रखा गया है. ये सभी लोग स्थानीय लोग ही हैं.

कंपनी का कहना है कि यदि इनलोगों को काम पर रख भी लेते हैं तो आगे ऐसा नहीं होगा, इसकी गारंटी कौन लेगा. इस घटना को लेकर रेल प्रशासन, स्थानीय प्रशासन तथा स्थानीय विधायक को सूचित किया गया है. अभी तक समस्या का समाधान नहीं निकल पाया है. अगर समस्या का समाधान नहीं निकला तो यहां ट्रांसपोर्टिंग ही बंद कर देंगे. ऐसे में तो हजारों लोग बेरोजगार हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें