पानागढ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ बाजार हिंदी हाई स्कूल की छुट्टी के बाद हिंदी हाई स्कूल के पास ही कम्युनिटी सेंटर के नजदीक छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. संघर्ष की घटना के दौरान समूचा इलाका, लाठी-डंडे तथा पथराव के कारण कई छात्रों के घायल होने की सूचना है, पानागढ़ के छात्रों के बीच घटी इस घटना से स्थानीय लोगों में आतंक फैल गया.
घटना के दौरान न्यू स्टेशन रोड भी रणक्षेत्र बन गया, घटना की सूचना के बाद विद्यालय के प्रधान शिक्षक तथा अन्य शिक्षक भी मौके पर पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रण करने में जुट गए, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने विद्यालय के शिक्षकों के प्रति घोर निराशा जताई है, छात्रों का अभियोग है कि वारिया से आने वाले छात्रों तथा पानागढ़ के छात्र के बीच किसी बात को लेकर कल झड़प हुई थी, वारिया के छात्रों का कहना है कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक को इस मामले से अवगत कराया गया था लेकिन विद्यालय के शिक्षकों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, आज वरिया के छात्र बाहरी युवकों को अपने साथ लेकर आये थे, स्कूल छुट्टी के बाद उक्त छात्रों के बाहर निकलने के बाद ही दोनों छात्रों के गुटों में मारपीट की घटना घटी, वारिया के छात्रों ने बाहरी छात्रों को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया, विद्यालय के प्रधान शिक्षक विभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि छात्रों के दो गुटों में मारपीट की घटना घटी है, किस कारण से घटना घटी है, इसकी जानकारी नहीं है, मामले को लेकर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इस घटना के कारण पानागढ़ रेलवे स्टेशन के पास भी उत्तेजना व तनाव बना रहा, आरपीएफ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.