19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरण चाइल्ड होम से सात नाबालिग फरार

पुरुलिया : आद्रा के मणिपुर स्थित एक निजी होम से सात नाबालिग फरार हो गये. रविवार तड़के हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. होम परिचालन समिति पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया गया. इस संबंध में होम के सचिव नवकुमार दास ने बताया उत्तरण चाइल्ड होम में सरकारी नियमों के […]

पुरुलिया : आद्रा के मणिपुर स्थित एक निजी होम से सात नाबालिग फरार हो गये. रविवार तड़के हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. होम परिचालन समिति पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया गया. इस संबंध में होम के सचिव नवकुमार दास ने बताया उत्तरण चाइल्ड होम में सरकारी नियमों के तहत बच्चों को रखा जाता है. शनिवार देर रात पांच वर्ष से 14 वर्ष तक के सात नाबालिग तीन मंजिला होम के दरवाजे का ताला तोड़कर फरार हो गये.

होम में तैनात होमगार्ड का मोबाइल भी लेकर चले गये. होम की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चार होमगार्ड एवं संस्था की ओर से एक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गेय हैं. पूरे परिसर में 14 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसके बावजूद सात बच्चों के फरार होने की घटना से हम अचंभित हैं. फरार बच्चों को खोजने के लिए आद्रा आरपीएफ एवं जीआरपी की मदद ली गयी. कोई सफलता नहीं मिलने पर आद्रा थाना को सूचना दी गयी.
खबर मिलने के बाद आद्रा थाना के प्रभारी सुदीप हाजरा मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके का जायजा लेने के बाद बच्चों को खोजने का प्रयास शुरू कर दिया. उनके प्रयास से पुरुलिया जिले के बलरामपुर थाना अंतर्गत तामना इलाके से तीन नाबालिगों को बरामद कर लिया गया, जबकि चार नाबालिगों का कोई सुराग नहीं मिला है.
पुलिस उन्हें तलाश रही है. उधर, घटना की खबर मिलने के बाद जिला अतिरिक्त पुलिस सुपर पिनाकी दत्ता, रघुनाथपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी दुर्बन बनर्जी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि फरार बच्चों को जल्द बरामद कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें