सीबीएसई ने एनुअल एक्टिविटी शेड्यूल किया जारी
Advertisement
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दो मार्च से होगी शुरू
सीबीएसई ने एनुअल एक्टिविटी शेड्यूल किया जारी आसनसोल : वर्ष 2020 में सीबीएसई की 10वीं व 12वीं बोर्ड में शामिल होने वाले छात्रों के लिये अलर्ट होने का वक्त आ गया है. बोर्ड ने अधिकारिक वेबसाइट सीबीएसईडॉटएन आईसीडॉटइन पर एनुअल एक्टिविटी शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिये परीक्षा […]
आसनसोल : वर्ष 2020 में सीबीएसई की 10वीं व 12वीं बोर्ड में शामिल होने वाले छात्रों के लिये अलर्ट होने का वक्त आ गया है. बोर्ड ने अधिकारिक वेबसाइट सीबीएसईडॉटएन आईसीडॉटइन पर एनुअल एक्टिविटी शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिये परीक्षा की तारीखें जारी की है. संबद्ध स्कूलो के साथ बोर्ड की ओर से साझा किये गये आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दो मार्च से प्रत्याशित है.
क्या है एनुअल एक्टिविटी शिड्यूल कैलेंडर : केन्द्रीय बोर्ड की एनुअल एक्टिविटी शेड्यूल के अनुसार बोर्ड परीक्षा 2020 में शुरू होगी. सीबीएसई की अधिकारिक अधिसूचना में बोर्ड नियोजित गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया है. इस बाबत स्कूलों को छात्रों को सूचित करने व उनके साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के निर्देश दिये गये है.
सीबीएसई साइट से अपडेट रहें छात्र ः एनुअल एक्टिवटी शिड्यूल में छात्रों व अभिभावकों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर सीबीएसई की 10वीं – 12वीं परीक्षा 2020 की पूरी समय सारणी से अवगत रहने की सलाह दी गयी है. अन्य गतिविधियों के अलावा, सीबीएसई ने 10वीं – 12वीं के बदले पैटर्न से संबंधित सेंपल भी जारी कर दिये गये हैं. एआरओ पापिया मुखर्जी ने बताया कि बीते 31 अक्टूबर को एनुअल एक्टिविटी शेड्यूल जारी किया गया है. इससे स्टूडेंट्स को एग्जाम की तैयारियों में सुविधा मिलेगी. इस शेड्यूल में वार्षिक एक्टिविटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement